Breaking News

EPFO NEWS: कोरोना महामारी में अगर PF खाताधारको PF का पैसा निकालने में आ रही दिक्कत तो इन Whatsapp नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान


अगर आपको भी अपना पीएफ (PF) का पैसा निकालने में दिक्कत आ रही है या फिर अन्य कोई समस्या है तो अब टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। बता दें कि EPFO ने PF से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस शुरू की है, जिस पर आप शिकायत कर सकते हैं।


यह सुविधा EPFO की शिकायतों के समाधान के लिए अन्य प्लेटफॉर्म जैसे ऑनलाइन सर्विस, फोन कॉल, EPFIGMS पोर्टल, CPGRAMS, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक और ट्विटर) और 24 घंटे काम करने वाला कॉल सेंटर आदि शामिल है।

138 लोकल कार्यालयों में शुरू की गई ये सर्विस

वॉट्सऐप आधारित हेल्पलाइन सर्विस से पीएफ खाताधारक व्यक्तिगत स्तर पर EPFO के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं। ईपीएफओ के सभी 138 लोकल कार्यालयों में वॉट्सऐप हेल्पलाइन सेवा शुरू हो चुकी है। ग्राहक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर वॉट्सऐप संदेश के माध्यम से EPFO से जुड़ी सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकता है।


इन वॉट्सऐप नंबरों पर करें शिकायत

Good News For EPS95 Pensioners: Click Here to Know Complete List of EPFO Office WhatsApp Numbers

दिल्ली के पीएफ धारक इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

  • दिल्ली सेंट्रल - 8178457507

  • दिल्ली ईस्ट - 7818022890

  • दिल्ली नॉर्थ - 9315075221

  • दिल्ली साउथ - 9717547174

गुजरात के लिए वॉट्सऐप नंबर

  • सुरत - 9484530500

  • अहमदाबाद - 7383146934

  • ठाणे के लिए नंबर

  • ठाणे नॉर्थ - 9321666951

  • ठाणे साउथ - 8928977985


Post a Comment

0 Comments