मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार रांची जिलान्तर्गत महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों को मई 2021 तक पेंशन भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी पेंशन योजनाओं के लाभुकों का पेंशन अविलंब मिलनी चाहिए। उन्होंने दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन तत्काल जारी करने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही सभी पेंशन योजनाओं के लाभुकों को भुगतान कर दिया गया।
कोविड-19 महामारी के दौर में कोरोना लोगों को भावनात्मक एवं आर्थिक चोट भी दे रहा है। ऐसी परिस्थिति में गरीब वृद्ध, विधवा, दिव्यांग आदि वर्गों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची शत्रुंजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के 1 लाख 52 हजार 973 लाभुकों के बीच मई 2021 तक के पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। दिव्यांग पेंशन फंड के अभाव में जनवरी 2021 से ही बाधित था, आवंटन प्राप्त होते ही इसका भी भुगतान मई 2021 तक कर दिया गया है।
रांची जिले में लाभुकों की संख्या :-
- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना-48,522
- मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना-18,497
- स्वामी विवेकानन्द निश्शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना-11,131
- मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना- 223
- मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/ एड्स पीड़ित व्यक्तियों के सहायतार्थ पेंशन योजना-289
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना-60,833
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-12,899
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना- 579
0 Comments