Breaking News

Good News For Pensioners: इन 1.45 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी अगले माह पेंशन, सरकार ने लगाई मुहर, पेंशन राशि सीधे बैंक कहते में होगी जामा, जानिए किन पेंशनर्स मिलेगी पेंशन

पंचायत चुनाव के बाद पेंशनार्थियों को पेंशन की राशि उनके खातों में भेजने की तैयारी चल रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की यह पहली किस्त होगी। इससे जिले के करीब एक लाख 45 हजार पेंशनार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसमें दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन के लाभार्थी शामिल होंगे। पंचायत चुनाव के बाद अब संबंधित विभागों में पेंशनार्थियों का डाटा तैयार किया जा रहा है। इनमें नए पेंशनार्थी भी शामिल होंगे।


प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजनाओं के माध्यम से सूचीबद्ध लाभार्थियों को साल भर में चार बार पेंशन राशि की किस्त उनके खातों में भेजी जाती है। इस वित्तीय वर्ष 2021-22 ही पहली किस्त जिले के करीब एक लाख 45 हजार पेंशनार्थियों के खातों में सीधे भेजने की तैयारी शुरु कर दी गई हैं।



इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन और दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन का लाभ पंजीकृत लाभार्थियों को दिया जाना है। शासन से मिले निर्देश के बाद तीनों विभागों ने लाभार्थियों का डाटा तैयार करने में लगे हैं। वहीं शामिल किए गए नए पेंशनार्थियों को भी पेंशन की राशि मिलेगी। तीनों पेंशनों में लाभार्थियों को प्रति माह 500-500 रुपये के हिसाब से 15 सौ रुपये की राशि एक साथ खातों में भेजी जाएगी।


योजना लाभार्थी
वृद्धावस्था पेंशन 91,634
विधवा पेंशन 38,661
दिव्यांग पेंशन 14,735
संभवत: अगले माह पेंशनार्थियों को पेंशन की राशि मिल जाएगी। लाभार्थियों का डाटा तैयार कर उनका परीक्षण किया जा रहा है। तीनों पेंशन योजना के करीब एक लाख 45 हजार लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
-एसपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी 



 

Post a Comment

0 Comments