Breaking News

EPS 95 पेंशनधारकों समेत सभी पेंशनधारकों चेतावनी, पेंशनधारकों के खाते से निकल सकती है पेंशन की रकम, रहें सावधान

EPS 95 PENSIONERS CHECK CERTIFICATE STATUS

कोरोना संक्रमण को देखते हुए EPS 95 पेंशनधारकों समेत सभी पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए सरकार की तरफ से मोहलत दी गई थी। ऐसे में कई EPS 95 पेंशनधारकों समेत अन्य पेंशनधारकों के जीवन प्रमाणपत्र ट्रेजरी और बैंक में जमा नहीं हो सके हैं। इस बात का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों पेंशनधारकों से जालसाजी करने के लिए नया तरीका निकाला है।


ACP साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय के मुताबिक साइबर जालसाजों के पास विभिन्न विभागों से रिटायर हुए कर्मचारियों का डाटा है। जिसकी मदद से वह EPS 95 पेंशनधारकों समेत अन्य पेंशनधारकों को फोन करते हैं। विश्वास जीतने के लिए ठग चिह्नित व्यक्ति के सर्विस रिकार्ड, बैंक अकाउंट, पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) से लेकर मासिक पेंशन की जानकारी देते हैं। फोन पर मौजूद व्यक्ति के सही जानकारी देने पर पेंशनधारक ठग को पेंशन निदेशालय का कर्मी समझ कर विश्वास कर लेते हैं। इसके बाद ठग जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं होने के कारण पेंशन रोके जाने की बात कहते हैं। यह सुनते ही पेंशनधारक हड़बड़ा जाते हैं।


इसका फायदा उठाते हुए ठग पेंशन धारक के मोबाइल पर एक SMS भेजते हैं। जिसमें ओटीपी होता है। पेंशन निदेशालय कर्मी बन फोन करने वाला व्यक्ति पेंशनधारक से ओटीपी बताने के लिए कहता है। यह ओटीपी मिलते ही ठग पेंशनधारक के खाते में जमा रुपये ऑनलाइन दूसरे खाते या ई-वालट में ट्रांसफर कर लेते हैं।


ACP के मुताबिक पेंशन धारकों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभाग की तरफ से कोई फोन नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने का फोन आता है। तो वह निश्चित ही ठगी की तरफ से किया गया है। ऐसे फोन आने पर साइबर क्राइम सेल को सूचना दी जा सकी है।



 

Post a Comment

1 Comments