Breaking News

EPS 95 Pension: EPS 95 पेंशन योजना पेंशन पाने के लिए EPFO ने रखी है ये शर्त, पेंशन पाने के लीये अभी जाने

कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) निवेश को लेकर सभी जानते हैं कि इसके कितने फायदे हैं। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि वे अपने ईपीएफ अकाउंट पर पेंशन (Pension) के हकदार हैं। सैलरीड क्लास के भविष्य और रिटायरमेंट बेनिफिट के लिए ईपीएफ निवेश की सबसे सुरक्षित और फायदेमंद योजना है। ईपीएफओ (EPFO) के मेंबर्स को हर महीने अपनी सैलरी से अपने पीएफ अकाउंट में योगदान देना होता है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हर महीने ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है और इतनी ही राशि नियोक्ता कंपनी या संस्था कर्मचारी के ईपीएफ अकाउंट में जमा कराती है।


ईपीएफओ मेंबर्स को कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं, जिनमें पेंशन भी एक है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि वे अपने ईपीएफ अकाउंट पर पेंशन के हकदार हैं। ईपीएफओ मेंबर्स को पेंशन पाने की हकदार बनने के लिए बिना किसी रुकावट के कम से कम अपने ईपीएफ अकाउंट में 15 साल योगदान देना होता है।


बेसिक सैलरी का 12% जमा कराना होता है

उन्होंने कहा कि जब कर्मचारियों का ईपीएफ अकाउंट खुलता है तो इसके साथ ही इनका ईपीएस अकाउंट भी खुल जाता है, जिसमें नियोक्ता कंपनी या संस्था को कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% जमा कराना होता है। इस 12% में से 8.33% कर्मचारी के ईपीएस अकाउंट में जमा होता है, जबकि 3.67% ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है।
जिनकी मूल सैलरी 15,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा है, वे ईपीएस अकाउंट के हकदार नहीं हैं



इसलिए जब आप अपने ईपीएफ का बैलेंस चेक करते हैं तो उसमें जमा राशि आपके योगदान का दोगुना नहीं दिखाता है। ईपीएफओ के नियमों में हुए बदलाव पर सेबी में रजिस्टर्ड टैक्स एंड इंवेस्टमेंट सॉल्यूशन कंपनी CAG इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता ने कहा कि पहले ईपीएफओ का फायदा सभी कर्मचारियों को मिलता था। लेकिन अब जिनकी मूल सैलरी 15,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा है, वे ईपीएस अकाउंट के हकदार नहीं हैं। जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को पेंशन तब मिलता है जब उनकी उम्र 58 साल या इससे अधिक हो जाती है। ईपीएफओ मेंबर्स को हर महीने कम से कम 1000 रुपये पेंशन मिलता है।




Post a Comment

1 Comments

  1. https://www.epfoadvise.co.in/2021/check-your-pension-status-want-to-know-your-pf-pension-status.html

    ReplyDelete