Breaking News

Good News For Employyes/Pensioners: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पुरानी पेंशन स्कीम का ले सकते हैं फायदा


केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) की पेंशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। सरकारी कर्मचारी अब National Pension System (NPS) को छोड़कर पुरानी पेंशन स्‍कीम (OPS) का फायदा 31 मई 2021 तक ले सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) ने ये जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है।


Old Pension Scheme के लिए 5 मई तक आवेदन 
सरकार ने कहा है कि जो भी कर्मचारी इसका फायदा लेना चाहते हैं 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जो कर्मचारी आवेदन नहीं करेंगे उन्हें National Pension System का फायदा मिलता रहेगा। जो भी कर्मचारी 1 जनवरी 2004 से 28 अक्टूबर 2009 के बीच में नियुक्त किए गए हैं उनको CCS Pension के तहत ही पेंशन का लाभ मिलेगा।
 
पुरानी पेंशन योजना ज्यादा फायदेमंद!
इस फैसले पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम NPS से ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि पुरानी स्कीम मं् रिटायरमेंट के बाद पेंशनर्स के साथ ही परिवार वालों को भी सिक्योरिटी मिलती है।
 
किन कर्मचारियों को मिलेगा योजना का फायदा
पुरानी पेंशन योजना का फायदा उन्हीं केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा, जो रेलवे पेंशन रूल्‍स या CCS (पेंशन) रूल्‍स, 1972 के तहत राज्य सरकार के किसी विभाग या स्वायत्त संस्‍थाओं में 1 जनवरी, 2004 से पहले नियुक्‍त किए गए थे। इसके बाद अगर उन्होंने राज्य सरकार के पेंशनभोगी विभाग की नौकरी से इस्तीफा देकर केंद्र सरकार के पेंशनभोगी विभाग या केंद्रीय स्‍वायत्‍त संस्‍था में नियुक्ति हासिल की।

Post a Comment

0 Comments