Calculate EPS 95 Pension Hike After CBT Meeting
कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत आने वाले देश के लगभग 68 लाख पेंशनभोगी अपनी पेंशन बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 4 मार्च 2021 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीस (CBT) की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी आने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीस की बैठक में होने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राउतजी के मार्गदर्शन में आगामी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीस की होने वाली बैठक में EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेताओं द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टिस के सदस्यों को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के अंतर्गत श्री नागेश्वर राव प्रांतीय अध्यक्ष तेलंगाना ने BMS संगठन सचिव श्री सुरेंद्रन जी और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीस सदस्य सुनकारी मल्लेशम जी से मुलाकात कर EPS 95 पेंशनधारकों की जो मांगे से संबंधित मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।
EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को आने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीस की बैठक में मंजूर करवाने हेतु संबंधित सदस्यों से बात की गई और उन्हें आग्रह किया गया कि इस बैठक में EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के ऊपर कोई सकारात्मक और ठोस कदम उठाया जाए।
यह मुलाकात और चर्चा दिनांक 28 फरवरी और 1 मार्च 2021 को हैदराबाद में संपन्न हुई। EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में दोनों नेताओं द्वारा EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों को मंजूर करवाने हेतु ठोस आश्वासन दिए गए हैं। साथ में राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा दोनों नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है। साथी EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रांतीय अध्यक्ष तेलंगाना श्री नागेश्वर राव और उनकी टीम का भी विशेष अभिनंदन भी राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा किया गया है।
देश के EP -95 पेंशनधारक लंबे समय से उनकी पेंशन बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं और आस लगाए हुए की आने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीस की बैठक में EPS-95 पेंशनधारकों की मांगे मंजूर हो जाए। EPS-95 पेंशनधारकों की मांगे ईपीएस 95 पेंशनधारकों को न्यूनतम पेंशन 7500 दिया जाए और उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए। उसके बाद eps-95 पेंशनधारकों को और उनकी पत्नियों को फ्री में चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाए। EPS-95 पेंशनधारकों को उसके बाद उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार eps-95 पेंशनधारकों को उनके उच्चतम वेतन पर हायर पेंशन का भुगतान किया जाए।
उसके बाद 31 मई 2017 को EPFO द्वारा अंतरिम पत्र जारी किया गया था तो उसे रद्द कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पेंशन का भुगतान किया जाए। जिन कर्मचारियों को ईपीएस 95 पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है उनको उनको भी इस योजना में शामिल करके उनसे उचित योगदान लेकर पेंशन का भुगतान किया जाए अथवा उन्हें मानवीय अधिकार पर न्यूनतम ₹5000 की पेंशन का भुगतान किया जाए।
ईपीएस 95 पेंशनधारकों द्वारा लगातार उठाई जा रही है, पर अभी तक इन मांगो के ऊपर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में आगामी होने वाली सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस की बैठक में यह सारी मांगें मंजूर होती है या नहीं होती है तो इसके ऊपर सभी इपीएस 95 पेंशनधारकों की निगाहें लगी हुई है। जो भी हो इसके लिए जो भी अपडेट आएगा तो हम आपको अवगत कराते रहेंगे इसके लिए आप इस ब्लॉक के साथ बने रहिए। रेगुलर अपडेट के लिए आप ब्लॉक को सब्सक्राइब करके रख सकते हैं।
0 Comments