प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति अभिभाषण के जवाब में सदन में बोले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईपीएफ 95 पेंशनर्स होगी फेडरेशन के संरक्षक अश्वनी पांडे ने दूसरे के काम को अपना काम बताने वाले प्रधानमंत्री की महारथा को सलाम किया है। प्रधानमंत्री ने eps-95 के संबंध में बोलने से पहले अगर ठीक से होमवर्क किया होता तो शायद वह मिनिमम पेंशन की घोषणा मेरी सरकार ने की है ऐसा नहीं कहते आप सभी लोग जानते हैं मिनियन पेंशन 1000 की घोषणा भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने की थी।
उनकी घोषणा के बाद इनकी पार्टी के प्रवक्ता 1000 की घोषणा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं श्रीमान प्रकाश जावेडकर जी और कहते हैं कि मेरी सरकार आने के बाद 3 महीने के अंदर मिनिमम पेंशन कम से कम 3000 कर दी जाएगी। इस संदर्भ में मैं आपको बता दूं की स्वर्गीय मोहन सिंह और प्रकाश जावेडकर की एक संयुक्त याचिका राज्यसभा में दाखिल थी जिसके फलस्वरूप राज्यसभा में सभापति ने eps-95 के पैसों की समस्या के लिए एक कमेटी गठित की थी। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज सभा के सदस्य श्रीमान भगत कोश्यारी जी की अध्यक्षता में 25 सांसदों की एक कमेटी बनी और उस कमेटी ने रिपोर्ट दिया।
मिनिमम पेंशन 3000 + डी ए कर दिया जाए लेकिन 2014 में सत्ता आने के बाद आज तक इस सरकार ने उस समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। उसके बाद भी कई समितियां बनी और उसकी भी रिपोर्ट नहीं लागू किया। वर्तमान सत्र में भी श्रीमान भरतरी महातम की जो उड़ीसा के बीजू जनता दल के सांसद हैं उनकी अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनी है उसके भी रिपोर्ट आने वाली है। प्रधानमंत्री ने अगर भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट और श्रीमान प्रकाश जावेडकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो जो हम सभी साथियों के पास भी मौजूद है देख ली होती और यह कहते कि मैं eps-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते और दवा की सुविधा के साथ जीने लायक पेंशन देने की घोषणा करता हूं, तो यह 65 लाख EPS-95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है तो यह इनको आशीर्वाद देते, प्रशंसा करते और मानते हैं कि यह सरकार वृद्ध जनों की देखभाल की केवल जुमलेबाजी नहीं हकीकत में कर कुछ करना चाहती है।
पिछले 7 वर्षों से सदन में लगातार सांसद एनके प्रेमचंद्र सांसद हेमा मालिनी और तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री से स्वता मुलाकात की है। और हर सांसद को प्रधानमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि इनकी पेंशन इस बजट में पड़ेगी उस बजट में पड़ेगी बजट देखते-देखते वृद्धों की आंख झुलस गई है। लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगी और आज सदन में किसे कहते हैं कि बिना मांगे हमने EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन ₹1000 कर दिए है। प्रधानमंत्री जी अपनी काबिलियत से कब तक दूसरों का काम अपना काम बनाते रहेंगे कुछ काम आपने भी किया है, जिसकी देश की जनता प्रशंसा करती है। लेकिन दूसरों का काम गिनाने के बजाय eps-95 पेंशन बढ़ाने का घोषणा करें तो आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
6 Comments
#SupremeCourtIND @rashtrapatibhvn @PMOIndia @India_NHRC @JPNadda @NATIONALAGITAT1 @PIBHindi @MIB_Hindi 65 लाख कर्मचारी,परिवार की हालत देखो,हजार रु.नही,कोशियारी कमेटी,सासंदों ने कई बार पूछा,न्यायालय हाई पावर कमेटी से मंजूर मिनिमम पेन्शन ईपीएस95 7500/ क्यो नही,पेशी पे पेशी कब तक https://t.co/uTRDUhkNaP
ReplyDeleteNamaste Modiji. Please consider Eps 95 65 lakhs poor pensioners problem for hike of Minimum Pension.
ReplyDeletePl hike Epf pension and help poor old age citizens
ReplyDeleteMany.of theEPS pensioners after a long wait for pension hike in a respectable and reasonable manner left this world due to the unfavorable attitude of Govt.even after Court orders in favor of pensioners.It is high time to initiate immediate action by the present Govt.,instead of wrong interpretation of.EPO who are misguided the Govt.
ReplyDeletePlease increase the pension for our livelihood.
ReplyDeletePl. Modiji
ReplyDeleteListen to EPS pensioner