Breaking News

EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 HIKE: EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन ₹7500 बढ़ोतरी पर फरवरी में होगी बड़ी बैठक, जल्द बढ़ेगा EPS-95 पेंशन

देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन ₹7500 बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। EPS-95 पेंशनधारकों की जो 4 सूत्रीय मांगे हैं तो उन मांगों को मंजूर करवाने हेतु कई बार माननीय श्रम मंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाया नहीं गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ मंडल ने सभी ईपीएस 95 पेंशनधारकों को एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक के बारे में सूचित किया गया है।

आजमगढ़ मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से सभी EPS-95 पेंशनधारकों को हर महीने जो मंडल की बैठक आयोजित की जाती है तो उस बैठक के बारे में जानकारी दी गई है। यह बैठक दिनांक 18 फरवरी 2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है। जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में सभी EPS-95 पेंशनधारकों पेंशनधारकों को अवगत किया गया है।  दिनांक 18 फरवरी 2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ पर मंडल की बैठक संपन्न होगी जिसमें समस्त EPS-95 पेंशनधारकों की उपस्थिति अनिवार्य है।


सरकार के आश्वासन के बावजूद भी बजट मे पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुयी पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी ने विडिओ के माध्यम से अवगत कराया है की इसी बजट सत्र मे ही EPS 95 पेंशनधारको कि मांग पूरी होने की पूरी सम्भावना है  जिससे लोगो मे काफ़ी उत्साह है और उम्मीद भी, सरकार से EPS 95 पेंशनधारको कि मांग अवश्य पूरी होंगी!

उक्त बैठक मे मुख्यरूप सभी मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव एवं जिला अध्यक्ष /जिला सचिव पूर्वी क्षेत्र से एवं संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयों राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष (मध्य क्षेत्र) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, कार्यकारिणी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र) श्री चंद्रभान सिंह प्रयागराज, मंडल सचिव वाराणसी श्री कमलाकर त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री पी पी मिश्राजी. उपस्थित होने की पूरी सम्भावना है।

इस बैठक का समय दोपहर 11:00 बजे होगा। इस बैठक में आगामी कार्यवाही की महत्वपूर्ण जानकारी सभी इपीएस 95 पेंशनधारकों को दी जाएगी और जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जो पदाधिकारी है तो वह भी इस बैठक के दौरान उपस्थित रहेंगे। 

इस बैठक की जानकारी सभी EPS-95 पेंशनधारकोंको मा. रामफेर उपाध्याय, मंडल सचिव पूर्वी क्षेत्र द्वारा दी गई है।



 

Post a Comment

0 Comments