Breaking News

Good News For EPFO Subscriber: PF खाताधारकों के खातों में आएगा 31 दिसंबर तक पैसा! ऐसे चेक करें अपनी पासबुक

EPFO LATEST NEWS | EPF PENSION HIKE NEWS | EPS 95 PENSION HIKE

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)इस महीने अपने 6 करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दे सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए जो ब्याज दर 8.5 प्रतिशत घोषित किया गया है इसकी एकमुश्त रकम इस महीने खाताधारकों के खाते में जमा कर सकता है। इससे पहले सितंबर महीने में हुई केंद्रीय न्यास बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि ईपीएफ ब्याज की रकम है तो खाताधारकों के खाते में दो किस्तों में जमा किया जाएगी जिसमें 8.15 फ़ीसदी पहले जमा किया जाएगा और दूसरी किस्त 0.35 फीसद ही जमा की जाएगी पर अभी तक इन दोनों में से एक भी किस्त जमा नहीं की गई है।


EPFO के उच्चपदस्थ अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कहा गया है कि  श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें साल 2019-20 के लिए ईपीएफओ खाताधारकों के लिए जो ब्याज घोषित किया गया है, तो अब उसे 8.5% के हिसाब से पूरा जमा किया जाए। यह प्रस्ताव इसी महीने वित्त मंत्रालय को भेजा गया और इस पर वित्त मंत्रालय की ओर से अभी मंजूरी आना बाकी है। उम्मीद है कि यह मंजूरी इसी महीने आ जाएगी।


ऐसे में PF खाताधारकों के खाते में इसी महीने  ब्याज की रकम जमा कर दी जाएगी। ऐसे में सभी पीएफ खाताधारकों को जानना बहुत ही जरूरी है की, किस तरह से PF खाताधारक पासबुक देख सकते हैं और पीएफ में ब्याज जमा हुआ है कि नहीं वह जान सकते हैं।

सबसे पहले आपके फोन में आपको या आपके कंप्यूटर में आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट है तो उसे ओपन कर लेना होगा जो की है https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php


उसके बाद यहां पर आपको जो ऑप्शन है तो उसमें से FOR EMPLOYEES का  विकल्प चुनना होगा।

उसके बाद वहां पर आपको पासबुक का ऑप्शन मिल जाएगा तो उस पर क्लिक करना होगा। 

फिर उसके बाद आपके सामने ई पासबुक डाउनलोड करने के लिए एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आपका UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा और जो सिक्योरिटी कोड है तो उसे डालना होगा उसके बाद आपको वहां पर लॉग इन कर लेना होगा।

लॉगइन होने के बाद आपके सामने आपका जो पासबुक का इंटरफेस है वह ओपन हो जाएगा जिसमें से आप आपका पासबुक आसानी से देख सकेंगे। लॉगइन करने के बाद एक साथ पूरा पासबुक देखने की सुविधा मिलती है या फिर अगर आप वित्तय साल के हिसाब से पासबुक देखना चाहते हैं तो उसका भी ऑप्शन आपको मिल जाएगा। 

अगर आपने इससे पहले कोई दावा दाखिल किया है तो उसका स्टेटस भी आप वहां पर चेक कर सकते हैं।


इसके अलावा उमंग एप को आपने फोन में इंस्टॉल किया है तो आप उमंग एप से भी आपका पीएफ का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपने आपके मोबाइल पर उमंग ऐप को इंस्टॉल किया है तो इसे ओपन करना होगा। उसके बाद वहां पर आपको ईपीएफओ की जो सर्विसेस है तो उसे ढूंढना होगा। उसके बाद आपको एक नया पेज वोपन हो जाएगा जिस पर आपको एम्पलाई सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करना होगा। यहाँ पासबुक पर क्लिक करें अपना यूएन नंबर और पासवर्ड या फिर ओटीपी नंबर भरे। ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल पर आ जाएगा इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस आसानी से उमंग एप से चेक कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप मिस कॉल देकर भी ईपीएफ खाते जमा राशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments