Breaking News

India Vs Australia | वनडे मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे कही यह बात, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने कोहली की तारीफ

India Vs Australia 1st ODI Live Score | Ind Vs AUS Live Score | India Australia One day Series


जैसा कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को अवगत है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक दिवसीय सामना शुक्रवार को शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को जो पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा उससे पहले भारतीय कप्तान  विराट कोहली द्वारा रोहित शर्मा के बारे में बड़ी बात बताई गई है, उसी के बारे में हम अभी जाने वाले हैं। एकदिवसीय मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली जी द्वारा रोहित शर्मा की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी नहीं है ऐसा कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि बाकी टीम के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए हैं।


आगे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है चयन समिति की बैठक से इससे पहले ई-मेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं रहेंगे इसमें कहा गया है कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी है। उसमें कहा गया है कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई है। वह समझ  गए कि वह और रोहित शर्मा अनुपलब्ध रहेंगे। साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पैर की मांसपेशियों में चोट से उबर रहे रोहित बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में 3 हफ्ते और लग सकते हैं। 

लेकिन 14 दिन के बाद क्वॉरेंटाइन पीरियड के कारण वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने बताया है कि उनके बाद वह आईपीएल में खेले और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होंगे और हमें कोई सूचना नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहे हैं।


भारत के बहुप्रतीक्षित ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के साथ होगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम शहर के बाहरी हिस्से में 14 दिन का जो क्वॉरेंटाइन पीरियड है उसे पूरा करके गुरुवार को नए होटल में शामिल हो गए हैं या नहीं यह जो सुरक्षित माहौल है तो उसका हिस्सा बन गए हैं। 

सिडनी में पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की  एकदिवसीय टीम के कप्तान और फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह वनडे में विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज है। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सके।


बड़ी बात यह है की ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय टीम के कप्तान द्वारा भारतीय कप्तान के तारीफ में कही गई है।  अभी देखने वाली बात होगी कि शुक्रवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह जो पहला मुकाबला खेला जाएगा तो इसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा। आईपीएल के बाद यह भारतीय टीम का पहला ही ऑस्ट्रेलिया दौरा है ऐसे में यहां पर रोहित शर्मा की यह जो अनुपस्थिति है तो इसका क्या असर पड़ेगा तो आने वाले समाय में हमें इसके बारे में पता चल जाएगा। वैसे मैच में क्या होगा तो इसके बारे में सभी क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए उस्साहित भी है।


Post a Comment

0 Comments