Breaking News

EPS 95 Pensioners News | NAC राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे बताया की 7500+DA के साथ चिकित्सा सुबिधा आगामी बजट सत्र मे पास होने की पूरी सम्भावना है

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश 

साथियो !

लखनऊ मंडल की मासिक बैठक दिनांक 22 नवम्बर 2020 दिन रबिबार को 11 बजे चारबाग बस स्टैंड पर रोडवेज परिषद कार्यालय (दुतिय तल) पर श्री के.एस. तिवारी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता होना निश्चित किया गया है !

इस बैठक मे श्री ओमशंकर तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष / मंडल अध्यक्ष मध्य क्षेत्र एवं माहेश्वरी जी मंडल सचिव कानपुर, श्री चंद्रभान सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल होंगे !



इस बैठक मे सदस्यता अभियान की शुरुवात की जाएगी, जनवरी माह मे होनेवाली प्रान्तीय बैठक पर भी बिचार बिमर्श होगा, अब तक की हुयी प्रगति पर प्रकाश डाला जायेगा !आसपास के सभी जिले के ईपीएस 95 के सदस्य उक्त बैठक मे अवश्य उपस्थित हो !

धन्यवाद
के.एस. तिवारी
मंडल अध्यक्ष लखनऊ 

National Seeds Corporation लखनऊ के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी कृपया राष्ट्रीय संघर्ष समिति के उपरोक्त कार्यक्रम में अवश्य भाग लेवें और सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी सदस्यता ग्रहण करें पुनः अनुरोध कर रहा हूं कृपया अपने आवश्यक कार्यों में से समय निकालकर इस कार्यक्रम में भाग लेने का कष्ट करें सा धन्यवाद श्रीराम लांबा मंडल कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली.

समस्त लखनऊ मंडल के इपीएस95के कर्मचारियों एवं विशेष रूप से उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तू निगम,भारतीय खाद्य निगम,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.11.2020 दिन रविवार को पूर्वाह्न 11बजे चारबाग रोडवेज बस स्टैंड के सैकंड फ्लोर पर लखनऊ मंडल की मासिक बैठक श्री के. एस.तिवारी मंडल अध्यक्छता में होना निश्चित हुआ है।


इस बैठक मै सदस्यता अभियान का प्रारंभ किया जाना है। अतः आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि निर्धारित समय व स्थान पर अपने सभी सेवा निवृत्त साथियों के साथ बैठक में भाग लेने का कष्ट करे।

धन्य वाद।
शमशुल हसन सिद्दीकी
मंडलीय समन्वयक,लखनऊ
राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश

65 लाख EPS 95 पेंशनधारकों के लिए अगला अपडेट

दिनांक 10-11-2020 को आगरा मंडल की मासिक बैठक श्री आर बी लाल, प्रान्तीय समन्वयक के अध्यक्षता मे ईदगाह बस स्टैंड आगरा मे संपन्न हुवा जिसका संचालन श्री रामबाबू गुप्ता के द्वारा किया गया !

मुख्य अतिथि के रूप मे श्री आशाराम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री पूरन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पच्छिम क्षेत्र उपस्थित रहे !


मुख्य वक्ता के रूप मे श्री आर बी लाल, श्री आशाराम जी, श्री पूरन सिंह, श्री रामबाबू गुप्ता, श्री रामजी त्यागी, श्री राजेंद्र सिंह, श्री एदल सिंह, श्री सुभाष गौतम, श्री नेत्रपाल शर्मा, श्री बदन सिंह एटा, श्री डम्बर सिंह, देवदत्त शर्मा सहित सैकड़ो पेंशनर उपस्थित थे !

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे बताया की 7500/= के साथ महगाई भत्ता, चिकित्सा सुबिधा आगामी बजट सत्र मे पास होने की पूरी पूरी सम्भावना है !


आज ही मंडल कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमे श्री राम सेवक गुप्ता को मंडल अध्यक्ष एवं श्री कर्ण सिंह मंडल सचिव निर्वाचित घोषित किया गया !

सभी उपस्थित सदस्यों को अभिनन्दन
धन्यवाद 

आर बी लाल
प्रान्तीय समन्वयक


 

Post a Comment

0 Comments