जैसा की सभी EPS 95 पेंशनधारकों जानकारी दी गई थी की, दिनांक 18-11-2020 को आजमगढ़ मंडल की बैठक का आयोजन किया जायेगा, तय कार्यक्रमानुसार दिनांक 18-11-2020 को आजमगढ़ मंडल की मासिक बैठक श्री अवनि राय मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे आजमगढ़ बस स्टैंड आजमगढ़ मे संपन्न हुई। जिसका संचालन श्री रामफेर उपाध्याय प्रान्तीय सचिव, पूर्वी क्षेत्र के द्वारा किया गया।
श्री रामफेर उपाध्याय ने अपने वक्तव्य मे कहा की मंडलीय बैठक के साथ साथ जिले स्तर पर भी मासिक बैठक का आयोजन की शुरुआत कीया जाय जिससे संगठन जिला स्तर पर भी मजबूत हो, जिसका समर्थन श्री दिनेश राय ने किया और स्वर सहमति से सबने इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया, मंडल अध्यक्ष के सहमति से जिला स्तर पर बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष करे यह भी निर्णय लिया गया। जिसमे मंडल स्तर के हर एक बरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हो। इस बैठक मे सैकड़ो पेंशनर उपस्थित हुए, प्रान्तीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे बताया की हमारी मांगे 7500/- के साथ महगाई भत्ता, मुफ्त चिकित्सा सुबिधा प्राप्त होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश आजमगढ़ मंडल, की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष ने कोरोना कॉल मे होने वाली कार्यवाही पर बिस्तार से सबको अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप मे श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री, श्री राम जतन लाल जिला अध्यक्ष बलिया, श्री कुशलपाल सिंह जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर, श्री दिनेश राय प्रान्तीय उप सचिव पूर्वी क्षेत्र,जिला अध्यक्ष मऊ, जिला अध्यक्ष जौनपुर एवं अन्य बरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना बिचार प्रगट किये।
0 Comments