Breaking News

EPS 95 Pensioners News | दिवाली में नहीं हुई पेंशन में बढ़ोतरी पेंशनधारकों ने उठाया बड़ा कदम, 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने दी जरुरी जानकारी

देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यनतम पेंशन 7500 समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। जैसा की सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है की कई खबरे पिछले दिनों निकल कर आई थी जिसमे पेंशन बढ़ोतरी दीवाली में हो सकती है, पर ऐसा नहीं हुआ इसी को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश की ओरसे मासिक बैठकको शुरू कर दिया गया है।  इसकी जानकारी मा. श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी द्वारा दी गई है।


मा. श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया है, सभी को सूचित करना है की उत्तरप्रदेश के सभी मंडलो मे मासिक बैठक शुरू कर दिया गया, सभी से निवेदन है की सभी मंडल के जिले के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग ले कर आगे होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करे अगर हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा।


मा. श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी द्वारा आगे होनी वाली बैठकों के बारे में जानकारी दी है जिसमे दिनांक 18 नवंबर 2020 को आजमगढ़ मंडल की बैठक 11 बजे आजमगढ़ बसस्टैंड पर होना निश्चित है। 

उसके बाद दिनांक 19 नवंबर 2020 को बरैलीमंडल की बैठक पुराना बसस्टैंड पर 12 बजे होना तय हुआ है। 

साथ लखनऊ मंडल की मासिक बैठक दिनांक 22  नवंबर 2020 दिन रविवार को 11 बजे चारबाग बस स्टैंड पर रोडवेज परिषद  कार्यालय (दुतिय तल )पर होने वाली है। इसके आलावा गोरखपुर मंडल की बैठक की दिनांक और जगह निश्चित कर गोरखपुर टीम सूचित जल्द ही किया जायेगा ऐसा उनके द्वारा बतया गया है।


इन आगे होने वाली बैठकों में सम्बंधित क्षेत्र के सभी EPS 95 पेंशनधारक अपनी सुरक्षा को ध्यान में रख कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। 


 

Post a Comment

0 Comments