Breaking News

Bad News for Pensioners | पेंशनर्स को नवंबर महीने की पेंशन मिलने में होगी देरी करना होगा इंतजार, जानिए क्यों क्या है वजह?

Pension Hike News | Pension Increse News | EPS 95 Pension Hike News | EPS 95


इस बार कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन और पेंशनधारको को अपने पेंशन के लिए इंतजार करना होगा। इस महीने का वेतन और पेंशन अब 30 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को मिलेगी इसका कारन ये है कि इस महीने बैंक अब केवल शुक्रवार 27 नवंबर को ही खुले रहेंगे। क्योंकि 26 नवंबर को देश के कई ट्रेड यूनियन के आह्वान पर कई बैंक यूनियनों के शामिल होने के कारण ज्यादातर बैंकों की शाखाएं बंद रहीं इसकी वजह से कामकाज प्रभावित हुआ हैं।

दूसरी बात कि 28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में बंदी रहेगी और 29 नवंबर को रविवार होने के कारण और 30 नवंबर (सोमवार) को गुरुनानक जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों में सामान्य कामकाज 27 नवंबर के बाद 1 दिसंबर से ही हो सकेगा। बता दें कि 30 नवंबर को जिन कार्यालयों से वेतन और पेंशन बैंकों के माध्यम से निर्गत होता है अब उन कर्मचारियों व पेंशनरों को नवंबर महीने का वेतन व पेंशन एक दिसंबर को मिलेगा।


द्देष के केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 26 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय हड़ताल का असर कई  बैंक, बीएसएनएल, आयकर कार्यालय सहित अन्य केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज पर पड़ा है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को तैयारियां चलती रहीं और गुरुवार को बैंक कर्मचारियों के साथ बीएसएनएल के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहे।


हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कई बैठकों का आयोजन भी किया गया था। अपनी-अपनी मांगों के साथ कर्मचारी गुरुवार को सड़कों पर उतरे। सुबह नौ बजे से ही हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में कार्यालयों के सामने धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की।

 


Post a Comment

0 Comments