Breaking News

EPS 95 PENSION NEWS | 65 लाख EPS 95 पेंशनरों को मिल सकता है त्‍योहारी गिफ्ट, लेबर मिनिस्‍टर के पास पहुंची सिफारिश

65 लाख पेंशनरों को अच्‍छी खबर मिल सकती है. अगर लेबर मिनिस्‍ट्री ने BJP MP के इस प्रस्‍ताव को मान लिया तो बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी (Hema malini) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में मासिक पेंशन बढ़ाने और दूसरी सुविधाओं का लाभ 65 लाख से अधिक पेशनधारकों को दिलाने की मांग को लेकर श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखा है. 
EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के मुताबिक पेंशनभोगी महंगाई भत्ते (DA) के साथ मूल पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने, पेंशनभोगियों के पति या पत्नी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Service) देने समेत अन्य मांग कर रहे हैं. 

बयान के मुताबिक BJP सांसद हेमा मालिनी ने लिखा है-रिटायरमेंट के बाद EPS-95 के पेंशन धारकों को बहुत मामूली पेंशन मिल रही है. इतनी महंगाई में इतने कम पैसे में गुजारा काफी मुश्किल है. 


EPS-95 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPS) की कर्मचारी पेंशन योजना है. EPS (कर्मचारी पेंशन योजना), 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन (बेसिक और महंगाई भत्ता) का 12 प्रतिशत हिस्सा भविष्य निधि (Provident fund) में जाता है. वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत हिस्से में से 8.33 प्रतिशत EPS में जाता है. 

EPS 95 एनएसी के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत (रिटायर) का दावा है कि 30 साल काम करने और पेंशन फंड में योगदान करने के बाद भी कर्मचारियों को मासिक पेंशन के रूप में 2,500 रुपये ही मिल रहे हैं. इससे गुजर-बसर करना मुश्किल है.


मथुरा की सांसद ने पत्र में लिखा है कि वह पेंशनधारकों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंप चुकी हैं. उन्होंने श्रम मंत्री से बुजुर्ग पेंशनरों की मांग पर गौर करने की अपील की है. राउत ने दावा किया कि EPS राष्ट्रीय संघर्ष समिति 65 लाख ईपीएस-95 पेंशनधारकों का प्रतिनिधित्व करती है.

SOURCE ZEE

Post a Comment

0 Comments