EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSIN NEWS | EPF PENSION HIKE
जैसा की हम सभी जानते है की, लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है। लोकसभा के इस सत्र में 22 सितंबर, 2020 को मा.श्रीमती नवनीत रवि राणा, सांसद अमरावती (महाराष्ट्र) EPS95 पेंशन धारकों का मुद्दा प्रभावी रीति से उठाया है, उसी के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दी गई है। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा EPS 1995 पेंशनधारकों के साथ इस पोस्ट को शेयर करके पहुचाये।
पेंशन धारकों का उठा लोकसभा में मुद्दा:-
मा.श्रीमती नवनीत रवि राणा, सांसद अमरावती(महाराष्ट्र) ने दिनांक 22.9.2020 को लोकसभा में EPS95 पेंशन धारकों का मुद्दा प्रभावी रीति से उठाया.
उन्होंने कहा कि यह पेंशन धारक काफी दिनों से आंदोलन कर रहें हैं, मा. श्रममंत्री महोदय से भी संघर्ष कर रहें है,कोर्ट में भी जीत कर आये हैं, इन्हें पेंशन के नाम इतनी कम पेंशन मिलती है कि जिससे इनका जीवन यापन संभव नही हो सकता.यह पेंशन धारक अपना हक मांग रहे है पेंशन फण्ड में इनकेें करीब 5 लाख करोड़ रुपये जमा है व यह पेंशन धारक केवल 7 से 8 हजार पेंशन की मांग कर रहे है …. इत्यादि.
ज्ञातव्य हो इंजी.कविश जी डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार के नेतृत्व में NAC अमरावती टीम ,मा. संसद सदस्या को पहले ही इस विषय पर निवेदन दे चुकी हैं व इसी विषय पर मा. कमांडर अशोक राऊत ,NAC चीफ ने भी मा. महोदया से ही चर्चा की थी.
मा. सांसद महोदया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए NAC चीफ ने यह संदेश भी उन्हें भेजा
NAC की अमरावती टीम को भी शत शत नमन
As we all know, the Lok Sabha session has started. In this session of the Lok Sabha, on 22 September 2020, Mrs. Smt Navneet Ravi Rana, MP Amravati (Maharashtra) raised the issue of EPS95 pension holders effectively, the complete information about the same is given here. This information should be shared by sharing this post with maximum EPS 1995 pensioners.
Raised the issue of EPS95 Pensioners in Lok Sabha:-
Hon.Mrs.Navneet Ravi Rana, MP,Amravati (Maharashtra) raised the issue of EPS95 pension holders in Lok Sabha on 22.9.2020 effectively.
Hon. MP said that these pension holders have been agitating for a long time,they are also struggling with the Labor Minister, they have won in the court, they get such a meagre amount of pension that they cannot live.
These pension holders are demanding for their rights. About Rs.5 lakh crore deposited in the pension fund and these pension holders are only demanding for Rs.7 to 8 thousand pension..And so on.
It may be noted that the NAC Amravati Team under the leadership of Er.Kavish Ji Dange, National Chief Legal Adviser, already met Member of Parliament and made a request on this subject and Hon. Commander Ashok Raut, NAC Chief also discussed on this issue.
Shri Ashok Rawat ji NAC President has felt happy and informed his hearful congratulations to Shrimati Navneet Kaur Ravi Rana, MP, Amaravati. He also told that there are no words to express gratitude to hon’ble MP.
0 Comments