Breaking News

EPS 95 PENSION LATEST NEWS: EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA, MEDICAL FACILITIES ,

EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA, MEDICAL FACILITIES  MORE NEWS


हाल ही में सभी EPS 95 पेंशनधारकों को प्रदीप श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय संघर्ष  समिति द्वारा  महत्वपूर्ण सन्देश न्यूनतम पेंशन रु. 7500 बढ़ोतरी और अन्य मानगो लेकर दिया गया जिसमे उनके द्वारा कहा गया है साथियों नमस्कार साल 2013 से लगातार राष्ट्रीय संघर्ष समिति माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत के नेतृत्व में ईपीएस 95 के सदस्यों के पेंशन बढ़ोतरी के लिए संघर्षरत रही है। आज 27 राज्यों में संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है। 

बिगत दो सालो से तहसील, जिले, और न्यू दिल्ली में कई तरह के आंदोलन किया, सांसदों को ज्ञापन भी दिया पर हमारी आवाज़ को किसी ने जोरदार तरीके सरकार स्तर पर या राजनैतिक पार्टी स्तर पर नहीं उठाया है। 


आगे उन्होंने कहा है हमारे मथुरा टीम के प्रयास से माननीय सांसद हेमामालनी जी ने ही सिर्फ हमारी समस्या को समझा और हमारे लिए प्रयास भी किया और बार्ता भी कराई है चाहे  श्रम मन्त्री स्तर पर हो या 4 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री जी के स्तर पर हो। 

प्रधानमंत्री जी ने  माननीय मन्त्री डॉ जीतेन्द्र प्रसाद जी प्रधानमंत्री कार्यालय के मन्त्री जी को निर्देशित भी किया पर अभी तक कार्य के प्रगति पर कोई स्पष्ट सुचना नहीं प्राप्त हुआ है की क्यू बिलम्ब हो रहा, हमारा मानना है की कोरोना संकट काल के वजह से ही बिलम्ब हो रहा है, देर से ही सही हमें सुखद परिणाम की उम्मीद है।

प्रश्न ये है की क्या उत्तरप्रदेश में मात्र एक ही सांसद हमारे लिए क्यू आवाज़ उठा रही है, जबकि बहुत से सांसद और मन्त्री भारत सरकार में है जो उत्तरप्रदेश से हमारे दीये हुए मतदान से ही चुने जाते है, क्यू आवाज़ नहीं उठाते है, जबकि जिले के संगठन उन सभी केंद्रीय मंत्रियों के सम्पर्क है व्यक्तिगत रूप से या पत्र के मध्यम से पर किसी केंद्रीय मंत्री या राज्य सरकार के मन्त्री ईपीएस 95 के बुजुर्ग पेंशनर के बारे में बोलते है न पत्र का जबाब ही देते है, सोचनीय बिषय है, मिडिया भी चुप है, क्यू? 


साथियो, अभी तक के आंदोलन हमारे पेन्सियर साथियों के द्वारा किया जाता रहा है ( ज्यादातर 60-70 के बीच के,  70 से ऊपर के लोग ज्यादातर आने जाने की स्तिथि में है नहीं होते,  फिर भी उनकी भावना हमसे जुडी है ) अब वो सभी लोंगो से अनुरोध है जो पेंशन लेना शुरू कर दिया है या 55 से ऊपर है अब उन्हें ही नेतृत्व में आना होगा क्युकि आगे आपको इस आंदोलन का नेतृत्व भी लेना होगा, ये समय की मांग भी होंगी !

सोचे, समझें, आगे आये

ट्रेड यूनियन आपकी मांग को न उठती है और न आपका साथ ही देती, क्युकि सभी ट्रेड यूनियन किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से जुडी होती है ! उनका मक़सद राजनैतिक भविष्य तलाशना है। सभी ईपीएस 95 के सदस्यों से सादर अनुरोध है की आप आगे आके, अपना भविष्य को सुरक्षित करें, सरकार दान में कुछ देने वाली नहीं है, लड़ के ही लेना होगा। जिस उम्र में आराम का जीवन जीना होता है, उस उम्र में सरकार ने हमें आंदोलनकारी बना दिया है। 


नोट - इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे सभी ईपीएस 95 सदस्यों तक पहुचे। 

यह भी पढ़े:  

Pension News Today: सेल पेंशन स्कीम के तहत अब 2014 के रिटायर्ड कर्मियों को होगा पेंशन भुगतान.

EPS 95 Higher Pension: EPFO Provide Region Wise Higher Pension Case Sanction Detail, See Full List of EPS 95 Higher Pension

Attension EPS 95 Pensioners: Humble appeal/request in the common interest of all EPS’95 Pensioners/EPF Members

EPS 95 HIGHER PENSION NEWS: EPFOs EYE OPENER JUDJUMENT OF MADRAS HIGH COURT | IMMEDIATELY PAY HIGHER PENSION


 

 

Post a Comment

0 Comments