Breaking News

EPS 95 PENSIONERS LATEST NEWS: Letter to PM Modi For EPS 95 Minimum Pension 7500 Hike, Medical Facilities

EPS 95 LATEST NEWS | EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA | EPS 95 HIGHER PENSION


EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) द्वारा  आगामी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस  माध्यम से वृद्ध  65 लाख EPS 95 पेंशनर्स की मांगो को प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाने का प्रयास किता जायेगा । इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त 2020 से मा. प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखकर क्र दी गई है। 

राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से अभियान की शुरुआत में कहा गया है की  EPS 95 पेंशनर्स बहुत ही कम पेन्शन राशि मिल रही है इस वजह से पेंशनधारक अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे है , लेकिन फिर भी अपने सन्मान के लिये सतत संघर्षरत EPS 95 पेंशन योजना के तक़रीबन 65 लाख पेन्शन धारको के उज्ज्वल भविष्य के लिये कार्यरत राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा हजारों आंदोलन करने के बाद EPS 95 पेन्शनधारकों की न्यायोचित मांगो को पूर्ण करवाने हेतु , अब प्रत्येक EPS 95 पेन्शनधारक द्वारा अपनी आवाज को मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने के लिये NAC का एक रचनात्मक अभियान की घोषणा की है।


राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का विवरण 

दिनांक

पेंशनर्स अभियान

अभियान की जिम्मेदारी

21 अगस्त 2020

प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम ज्ञापन

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रिय अध्यक्ष द्वारा

25 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 तक

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा, प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम ज्ञापन।

NAC के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी सांसदों और विधायकों के नाम ज्ञापन।

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के सभी प्रदेशो के प्रदेश अध्यक्ष

01 सितम्बर से 05 सितम्बर 2020 तक

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष द्वारा, प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम ज्ञापन।

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष

01 सितम्बर से 10 सितम्बर 2020 तक

सभी 65 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स के द्वारा पत्र , ईमेल , ऑडियो, विडिओ सन्देश, फ्लैग्स , सोशल मिडिया आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी तक अपनी आवाज को पहुंचना।

सभी 65 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स

01 सितम्बर से 10 सितम्बर 2020 तक

EPS 95 शहीदो के नाम वृक्षारोपण , जो NAC के आंदोलन के दौरान, सन्मानपूर्वक पेन्शन की चाह में, हमें छोडकर , इस संसार से बिदा हो गये.

NAC के सभी राष्ट्रिय , प्रदेश , जिला व् तहसील अध्यक्ष एवं सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स और उनके सहयोगी।


EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक ईपीएस 95 पेंशनर्स की समस्या को पहुंचना और उनसे पेंशनधारको की उचित मांगो के लिए सिफारिस करना है इस अभियान को सभी 65 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स से लेकर जिला , राज्य और राष्ट्रिय स्तर तक चलाये जाने की घोषणा  राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउतजी द्वारा की गई है।


Letter of EPS 95 NAC Committee Written to Prime Minister Narendra Modi to Solve EPS 95 Pensioner Demand

मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी,
भारत सरकार, नई दिल्ली,

विषय : आज ‘अंतरराष्ट्रीय सीनियर नागरिक दिवस” के अवसर पर, विनम्र अनुरोध है की 65 लाख EPS95 पेंशनरों को जीने लायक EPS95 पेंशन में वृद्धि की जाये।

इस से पहले  की गए पत्र का अवलोकन

  • श्रीमती, हेमा मालिनी जी सांसद की उपस्थिति में संयुक्त बैठक Dtd.04 मार्च, 2020.
  • हमारा विनती पत्र Dtd.13 मई, 2020.
  • श्रीमती, हेमा मालिनी जी, सांसद का पत्र dtd.02nd जुलाई, 2020.

माननीय, प्रधानमंत्री महोदय,

आज के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हम विशेषाधिकार प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए विभिन्न उपायों के लिए आपका सम्मान करते हैं।



इस समय हम 04 मार्च, 2020 को हमारे प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद, प्राथमिकता के आधार पर हमारे वृद्धावस्था EPS95 पेंशनभोगियों के वास्तविक मुद्दों के निवारण के लिए पीएमओ को जारी किए गए तत्काल निर्देशों की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे है जिसके लिए Hon. Smt. हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा, के साथ जिन महत्वपूर्ण, मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई

  1. ईपीएस 95 पेंशनधारकों की रु .7500 / – की न्यूनतम पेंशन का वृद्धि कर DA के साथ जोड़ा जाय। 
  2. उच्च वेतन पर उच्चतर पेंशन की अनुमति देने के लिए माननीय न्यायालय के 04.10.2016 आदेश का सम्मान किया जाये, जिसपर श्रम मंत्रालयने 23 मार्च, 2017 को मानद के आधार पर मंजूरी दी गई, लेकिन कुछ ईपीएफओ अधिकारियों द्वारा 31.05.2017 को एक आदेश जारी करके सुप्रीम कोर्ट और श्रम मंत्रालय के आदेश को रोक दिया गया जिसे लागु किया जाये।
  3. EPS95 पेंशनभोगी और उनके पति / पत्नी को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिया जाये।
  4. सेवानिवृत्त कर्मचारी जो इस ईपीएस 95 योजना में पूर्व में नहीं जोड़े गए थे, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। अन्यथा वरिष्ठ नागरिक योजनाओं के साथ मानवीय आधार पर रु 5000 / – की न्यूनतम पेंशन प्रदान किया जाये।

COVID-19 द्वारा बनाए गए वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, हम उपरोक्त मुद्दों का जल्द से जल्द निवारण करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस बीच हम वृद्धावस्था के कारण दिन-प्रतिदिन अपने वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों को खो रहे हैं और चिकित्सा खर्चों में असमर्थता है।

महोदय, आप जानते हैं कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस बुजुर्ग कर्मियों के कल्याण के लिए काम करने, उनकी भूख और गरीबी को समाप्त करने में मदद करने की सरकार की प्रतिबद्धता को याद दिलाने का एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह वृद्ध व्यक्तियों को याद करने और उन्हें मनाने और उनके योगदान के लिए धन्यवाद करने का दिन है।

माननीय महोदय, कृपया जल्द से जल्द न्याय करें।

कमांडर अशोक राउत (सेवानिवृत्त) राष्ट्रीय अध्यक्ष

कॉपी सम्मान के साथ आगे भेजे गए:
माननीय, डॉ.जिन्तेन्द्र सिंह जी, पीएमओ, भारत सरकार, नई दिल्ली के लिए समझौता ज्ञापन।
माननीय, हेमा मालिनी जी, मथुरा (यू.पी.)

CLICK HERE TO SEE OFFICIAL LETTER COPY SENT TO PM BY NAC


 

 


Post a Comment

0 Comments