Breaking News

How Tto Transfer PF from exempted to an un-exempted organisation PF Account | प्राइवेट ट्रस्ट में काम करने वाले कर्मचारी नौकरी बदलने पर EPFO में पैसा कैसे करें ट्रांसफर?

प्राइवेट ट्रस्ट  में काम करने वाले कर्मचारी नौकरी बदलने पर EPFO में पैसा कैसे करें ट्रांसफर?


प्रावेट सेक्टर में नौकरी करने वाला हर शख्स ये समझता है कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund)  के पैसे की कितनी अहमियत होती है। ऐसे में जब भी कोई कर्मचारी एक कंपनी से नौकरी बदलकर दूसरी कंपनी में जाता है तो अपने पीएफ का पैसा नई कंपनी के पीएफ खाते में ट्रांसफर (How to transfer PF) कर लेता है। हालांकि, कई बार जब कोई कर्मचारी एक प्राइवेट ट्रस्ट (PPFT) से ईपीएफओ (EPFO) में पैसे ट्रांसफर (How to transfer provident fund from Private trust to EPF) करता है तो उसे कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पहली चुनौती तो यही होती है कि आखिर PF का पैसा ट्रांसफर कैसे करना है।
चलिए पहले जान लेते है प्राइवेट ट्रस्ट क्या होता है?
कुछ कंपनियां पीएफ का योगदान सरकार के ईपीएफओ में ना कर के अपने खुद के ट्रस्ट में करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे कर्मचारियों को अधिक फायदा होता है। ऐसे पीएफ खातों को ईपीएफओ से छूट वाला यानी प्राइवेट ट्रस्ट कहा जाता है।

प्राइवेट ट्रस्ट से ईपीएफ में ट्रांसफर किया जा सकता है?
अगर आपकी पुरानी कंपनी में प्राइवेट ट्रस्ट था, जबकि नई कंपनी में ईपीएफओ में पीएफ का पैसा जमा होता है, तो उसे ट्रांसफर करने के लिए आपको फॉर्म-13 भरना होगा। इसमें पुराने एंप्लॉयर की जानकारियां भरनी होंगी, जो भी मांग गई हों। साथ ही मौजूदा एंप्लॉयर की भी जानकारियां फॉर्म में डालनी होंगी। इस फॉर्म को पुराने एंप्लॉयर के अटेस्ट करवाना होगा।

प्राइवेट ट्रस्ट से ईपीएफ में ट्रांसफर करना है तो किन जानकारियों की कर्मचारी को जरूरत होगी ?
  • कर्मचारी को उसके पुराने और नए एंप्लॉयर की जानकारी होनी चाहिए।
  • पुरानी कंपनी मे कर्मचारी का पीएफ अकाउंट नंबर उसे  चाहिए।
  • दोनों एंप्लॉयर के पते समेत तमाम जानकारियां।
  • कर्मचारी को उसके बैंक खाते की जानकारियां।

ये भी ध्यान रखें
वैसे तो आप पैसे पीएफ खाते में ट्रांसफर करवा रहे हैं, लेकिन आपको फॉर्म में अपने बैंक खाते की जानकारियां भी भरनी होंगी। दरअसल ये आपके वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होती हैं। भले ही फॉर्म में मोबाइल नंबर भरना जरूरी ना हो, लेकिन जरूर भरें ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर आपसे बात हो सके। साथ ही जिस फॉर्म-13 को आपने भरा है, उसकी एक कॉपी अपने पुराने एंप्लॉयर को भी भेज दें।

Post a Comment

0 Comments