Breaking News

Whatsapp पर मैसेज और अफवा रोकने के लिए बड़े बदलाव, एक से ज्यादा मैसेज नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड

See Related Latest Update Search Below

जैसा की आज पूरी दुनिया COVID-19 जैसे महामारी से जूझ रही है और इस बिच कुछ लोग कोरोनावायरस से जुड़ी गलत खबरें और अफवाहें फैला रहे हैं। इन फेक खबरों और अफवाव पर रोक लगाने के लिए WhatsApp ने एक बड़ा फैसला ​किया है। इसके लिए WhatsApp ने मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट को तय कर दिया है। यानि अब WhatsApp यूजर्स एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे। जबकि पहले यह लिमिट 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की थी। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी है WhatsApp
WhatsApp ने यह फैसला गलत और फेक खबरों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के लिए लिया है। WhatsApp कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब यूजर्स एक समय में एक ही चैट पर frequently फॉरवर्ड मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
इधर कोरोनावायरस से बचाव  करने के लिए पूरी दुनिया कई कड़े कदम उठा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर कुछ लोग इससे जुड़े गलत मैसेजेज लगातार फॉरवर्ड कर रहे हैं। ऐसे गलत मैसेजेस से लोगों में अफवाहें फैल रही है। ऐसी ही अफवाहों व फेक खबरों को रोकने के लिए यह Whatsapp ने यह बड़ा कदम उठाया है।
इसके अलावा Whatsapp ने हाल ही में एक नया  फीचर भी पेश किया था जो कि फॉरवर्ड किए गए मैसेज की सच्चाई पता करने में मदद करेगा। इस फीचर की में कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज में एक सर्च विकल्प की पेशकश की है। इस विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स पता कर सकते हैं कि उनके पास आए मैसेज में कितनी सच्चाई है।

इससे पहले फेक न्यूज को पर लगाम लगाने के लिए Facebook, Twitter ने भी पहले ऐसा ही कदम उठाया था। वहीं Google भी गलत खबरों को फ्लैग कर रहा है।

Related Topics,
WhatsApp new feature, Whatapp Message Limit, WhatsApp latest feature, New WhatsApp Update, WhatsApp latest update,WhatsApp Fake News,WhatsApp Forwarded Message Limitwhatsapp new update,whatsapp new features 2020,whatsapp new features,fake news on whatsapp,forward message limit,fake news whatsapp report, news hindi, coronavirus fake news, fake information on coronaviru

Post a Comment

0 Comments