Breaking News

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: EPFO ने कंपनियोसे कहा की कर्मचारियों को वेतन देने पर ही मिलेगा इस स्कीम का फायदा, कंपनियों से कहा समय पर करें ये काम

FIND BELOW HOW TO APPLY FOR ADVANCE PF WITHDRAWAL ONLINE:

भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी (12% प्रत्येक) के योगदान का भुगतान करेगी। इसके लिए EPFO द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है इसमें में  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कंपनियों से कहा है कि अगर कंपनी में 100 कर्मचारी हैं और उनमें से 90% कर्मचारियों का वेतन 15000 रुपये प्रति माह से कम हैं तो आपको सरकार की इस स्कीम के तहत नियोक्ता और कर्मचारी का कुल 24% योगदान दिया जायेगा। राहत पैकेज को कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने योजना के लक्ष्य, योग्यता, वैधता और प्रक्रिया की जानकारी देने वाली अधिसूचना भी जारी कर दी है।
कर्मचारियों को समय पर वेतन देना होगा तभी मिलेगा इस स्कीम का फायदा
EPFO के मुताबिक इस कदम से कंपनियों को जहां  वित्तीय रूप से फायदा मिलेगा वहीं पेरोल पर कर्मचारियों की निरंतरता को भी बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कंपनियों को अपने  कर्मचारियों को वेतन देना होगा और समय पर ईसीआर दाखिल करना अनिवार्य होगा।
EPFO ने पैसे की व्यवस्था की
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त मंत्रीजी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कर्मचारी भविष्य निधि खातों में नियोक्ता और कर्मचारी के अंशदान को सरकार के खाते से जमा कराए जाने की व्यवस्था की है। केंद्र ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते कारोबारी इकाइयों की मुश्किलों और रोजगार बचाने की चुनौती को देखते हुए यह योजना घोषित की है। इस योजना के तहत तीन माह तक EPF खातों में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के हिस्से का अंशदान सरकार द्वारा किया जाने वाला है।
श्रम मंत्रालय का अनुमान है कि इससे करीब 79 लाख कर्मचारियों और 3.8 लाख नियोक्ताओं को फायदा मिलेगा। सरकार को इसके लिए करीब 4,800 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेगे। श्रम मंत्रालय के मुताबिक इसके के ईपीएफओ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत 26 मार्च को घोषित पैकेज के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना खातों में धन जमा कराने की एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था बनाई है। मंत्रालय ने कहा है कि यह पैकेज गरीबों को करोना महामारी का मुकाबला करने में मदद के लिए घोषित किया गया है।
https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Circulars/Y2020-2021/covid_allinone.pdf

Post a Comment

0 Comments