Breaking News

ESIC Latest Circular : ESIC के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से लड़ने के लिए एक दिन के वेतन का योगदान करेंगे

EPS 95 PENSION HIKE LATEST CIRCULAR SEARCH BELOW


ESIC Circular 2020 : ESIC की ओर से हल ही में दो सर्कुलर जारी किये गए है। जिनमेंसे पहला है कोरोना से लड़ने के लिए एक दिन के वेतन का योगदान करेंगे ESIC के अधिकारी और कर्मचारी और दूसरा है ESI के कुछ अस्पताल COVID19 अस्पतालों के रूप में करेंगे कार्य करेंगे। इन दोनों के बारे में ESIC ने अपने ट्विट्ट कर इसकी जानकारी दी है।

ESIC First Circular : ESIC के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से लड़ने के लिए एक दिन के वेतन का योगदान करेंगे
ESIC ने 8 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी करके जानकारीं दी है कि इस असाधारण कठिन चरण में, कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए ESIC अधिकारी और कर्मचारी एकजुट हैं और भारत सरकार के हाथों को मजबूत करने की इच्छा रखते हैं।

और इसी के तहत ESIC अधिकारी और कर्मचारी PMCares Fund को एक दिन का वेतन दान करके इस नेक काम में योगदान करने जा रहे है। इसका मतलब यह है की ESIC के ऑफिसर और कर्मचारी मिलकर अप्रैल महीने के 1 दिन का वेतन pm care fund में दान करेंगे।
ESIC Second Circula: ESI के कुछ अस्पताल COVID19 अस्पतालों के रूप में  कार्य करेंगे

ESI लाभार्थियों के रूप में कुछ ESIC अस्पतालों द्वारा सामना की जाने वाली संभावित कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए। कुछ अस्पतालों को COVID19 अस्पतालों के रूप में कार्य करने के लिए परिवर्तित किया गया है,
ऐसे समर्पित अस्पतालों के ईएसआई लाभार्थी अब टाई-अप अस्पतालों के माध्यम से गैर-कोविद चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments