Breaking News

Good News For EPS 95 Pensioners: माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए संबंधितों को समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए

 Search EPS 95 Pension Hike News Below


सभी EPS 95 पेंशनर साथियों को इस शुभ संकेत से अवगत कराना चाहता हूं कि सभी संबंधित राज्य मंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्रियों ने एवं भविष्य निधि विभाग ने जब हाथ खड़े कर दिए तब से हमारा प्रयास था कि जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री महोदय मोदी जी हमारी समस्या को सुन लेंगे उस दिन इस समस्या का निराकरण के सारे रास्ते खुल जाएंगे और हमारे वर्षों से चले आ रहे निस्वार्थ संघर्ष एवं आंदोलन जिसके तहत लगभग 65 लाख पेंशनर एवं 19 करोड़ रेगुलर कर्मचारियों का भविष्य जुड़ा हुआ है उज्जवल हो जाएगा और आखिर वह घड़ी आ ही पहुंची।
श्रेय सांसद माननीया हेमा मालिनी जी को जाता है जिन्होंने हमें (EPS95 NAC) व्यक्तिश: माननीय प्रधानमंत्री महोदय से मिलाया।
माननीय मोदी जी ने गंभीरता से सुना एवं समस्या के अविलंब समाधान का आश्वासन एवं संबंधितों को समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए।
कल और आज के प्रयास से हम पूरी तरह से आशा आशान्वित हैं कि हम हमारे लक्ष्य के करीब पहुंच चुके हैं आने वाले एक आध महीने में सभी को शुभ समाचार मिल जाएंगे। हमारी न्यायोचित मांग के अनुसार  यदि पेंशन  न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी होती है तो यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि देश के 65 लाख गरीब लोगों के घर में भरपेट खाना मिल पाएगा और जीवन के बचे कुचे दिन वह शांति ओर स्वाभिमान से गुजार पाएंगे।
 सादर,
रणजीत सिंह दसुंदी,
प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं
मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत) eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय (बुलढाना) महाराष्ट्र


Post a Comment

0 Comments