Breaking News

Good News For EPS 95 Pensioners: Forty Four (44) EPS'95 cases have been listed for Disposal/Final Disposal on 6.2.2020 in Court No. 12 - Supreme Court of India

लम्बे समय से इंतजार कर रहे ईपीएस 95 पेंशनधारोको के लिए सुप्रिम कोर्ट से खुशखबरी निकल आई है, सभी ईपीएस 95 पेंशनधारक पिछले साल से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाईवाई का इंतजार कर रहे थे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तारीख पर तारीख का सिलसिला शुरू था,
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख आती तो उसे आगे की तारीख दे दी जाती, पर अब लगता है ईपीएस पेंशनधारकोका इंतजार ख़तम होने जा रहा है क्यों की अब 6 फरवरी को ईपीएस 95 पेंशनधारको की 44 केसेस के ऊपर सुनवाई हो सकती है।
जानिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश  कितनी मिलेगा आपको पेंशन

6 फरवरी 2020 को कोर्ट नंबर 12 में सिर्फ ईपीएस 95 की 44 याचिकाओं को ही आवंटित किया गया है इसके आलावा और कोई सुनवाई शायद नहीं होगी। मामला जल्दी निपटने की यहाँ भी एक अच्छी पहल हो सकती है।
निचे इन सभी 44 याचिकाओं की लिस्ट दी गई है उसे आप देख सकते है। 
Click Here To Download Full EPS 95 Case List in Supreme Court:

Post a Comment

0 Comments