Breaking News

EPS 95 PENSION 7500+DA LATEST NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन भढ़ोतरी के लिए पेंशनधारको कि महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश:
ईपीएस 95 पेंशन 7500+DA के लिए अगले दिशा निर्देश  लिए निचे सर्च करे:


दिनांक 18-02-2020 को प्रान्तीय कार्यकारिणी उत्तरप्रदेश (पूर्वी क्षेत्र ) की बैठक आजमगढ़ बस स्टैंड पर आहूत की गयी थी जिसमे सभी मंडल अध्यक्ष, सचिव,( वाराणसी मंडल, आजमगढ़ मंडल, गोरखपुर मंडल, और फ़ैजाबाद मंडल ) के साथ साथ प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रान्तीय कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं माननीय सदस्यों की उपस्तिथि रही, श्री चंदरभान सिंह कार्यकारी अध्यक्ष एक अहम् बैठक सुल्तानपुर में होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, बैठक की अध्यक्षता श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव वाराणसी एवं संचालन मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ श्री अवनि राय के द्वारा की गयी।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने अब तक की गयी प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की और आगे की जाने कार्यबाही से भी अवगत कराया, राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रयास की प्रशंसा की, आजमगढ़ कार्यकारिणी को सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की, बलिया के श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद किया जो प्रान्तीय अध्यक्ष को उनके घर से आयोजन स्थल तक ले गए और बापस घर छोड़ के आये।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में श्री अवनि राय मंडल अध्यक्ष आजमगढ़, जनार्दन सिंह आजमगढ़, ख़ादिम रसूल एवं अन्य साथी, श्री दिनेश राय प्रान्तीय उप सचिव (पूर्वी क्षेत्र ) दोहरीघाट एवं अन्य साथी, श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव वाराणसी एवं अन्य साथी, श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मन्त्री ( पूर्वी क्षेत्र ) बलिया, श्री धर्मनाथ यादव अध्यक्ष रसडा (बलिया ), श्री जय प्रकाश वर्मा सचिव रसडा (बलिया ), श्री पी पी मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर, श्री चंदेश्वर पाठक गोरखपुर, श्री कुशलपाल सिंह गाज़ीपुर एवं अन्य साथ। 
अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री कमलाकर त्रिपाठी जी मंडल सचिव वाराणसी ने उपस्थित सभी सदस्यों आभार प्रगट किया और सभा का समापन की घोषणा की ! मुख्य वक्ता के रूप में श्री अवनि राय आजमगढ़, श्री दिनेश राय दोहरीघाट, श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव बलिया, श्री धर्मनाथ यादव रसडा, श्री जयप्रकाश वर्मा रसडा रहे।
धन्यवाद
अवनि राय
मंडल अध्यक्ष
आजमगढ़

Post a Comment

1 Comments

  1. Kindly increase the minimum pension Amount to Rs.7500+DA

    ReplyDelete