Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest News on 7500 Pension Hike, दिनांक 27.1.2020 की मा.श्रममंत्री जी के साथ हुई महत्वपूर्ण मीटिंग के विषय में जानकारी

EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों को पूर्ण करवाने लिए, पेंशन फण्ड को सक्षम बनाने के लिए, केंद्र सरकार अपने अंशदान को बढ़ाये और वास्तविक पेंशन पर उच्च पेंशन पर हमारा अंशदान भी स्वीकार करे यह मांग NAC द्वारा की जा रही है। 
SEARCH YOUR NAME IN EPFO HIGHER PENSION LIST BELOW

दिनांक 7.12.2019 के दिल्ली आंदोलन की सफलता के बाद मा.श्रममंत्री जी ने उनके सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ दिनांक 12.12.2019 को NAC के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई थी। दिनांक 21.12.2019 को फिर मा. श्रममंत्री जी ने संगठन द्वारा दिनांक 20.8.2019 को दिये गए  के प्रस्ताव पर सम्मानपूर्वक समाधान हेतु श्रम मंत्रालय में सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग करवाई थी, जिसमें माँ. कमांडर अशोक राउत स्वयं NAC के 7 सदस्यीय प्रतिनिधियों के साथ सहभागी रहे थे और मांगों को पूरा करवाने हेतु उनके द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स प्रस्तुत कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक एक पॉइंट पर विस्तार से चर्चा हुई थी, यह मीटिंग करीब 4 घंटे चली, साथ ही EPS 95 पेंशनधारकों की मांगे कैसे हल हो सकती है, इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई थी।


EPS 95 पेंशनधारकों के रोष को देखते हुए संगठन ने दिनांक 26.1.2020 से पूरे देश में आंदोलन की नोटिस दी थी। राष्ट्रिय संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन की तैयारी भी हो चुकी थी लेकिन इसी बीच दिनांक 23.1.2020 को मा. श्रममंत्री जी से फ़ोन पर माँ. कमांडर अशोक राउत साथ हुई वार्ता के दौरान मा श्रममंत्री ने दिनांक 26 जनवरी 2020 का राष्ट्रव्यापी आंदोलन वापिस लेने की अपील की थी और दिनांक 27.1.2020 को दिल्ली आकर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था।
नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27.1.2020 को माँ. कमांडर अशोक राउतजी के साथ 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मा. श्रममंत्री जी के बंगले पर मिला और उनसे चर्चा की उसी दौरान  मा. श्रममंत्री जी ने ठीक 11.00 बजे श्रम मंत्रालय में मीटिंग के लिए पहुचने की सूचना की।


मा.श्रममंत्री जी की सूचना के अनुसार मा. अनिता त्रिपाठी जी, PS to Hon. Minister ने माँ. कमांडर अशोक राउत सहित 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ सविस्तार चर्चा की और उन्हें NAC के दिनांक 20.8.2019 के प्रस्ताव पर चल रही कारवाही पर पूरी जानकारी प्रतिनिधि मंडल को दी। इसके बाद मा. श्रममंत्री जी के साथ पुनः सफल चर्चा हुई जिसके अनुसार श्रममंत्री जी ने बताया कि EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में दिनांक 20.8.2019 के प्रस्तावनुसार तथा दिनांक 21.12.2019 की मीटिंग के संदर्भ में सकारात्मक कारवाही जारी है और जल्दी से जल्दी निर्णय लिया जा रहा है और दिनांक 26.1.2020 के आंदोलन को वापिस लेने के लिए संगठन को धन्यवाद दिया।


माँ. कमांडर अशोक राउत सहित 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की ओर से मा. मंत्री महोदय से दिनांक 15.2.2020 तक EPS 95 पेंशनधारकों की मुख्य मांगो को मंजूर करने के लिए स्पष्ट रूप से विनम्रता पूर्वक कह दिया गया है।
साथ ही NAC द्वारा सभी सदस्यों से निवेदन किया गया है कि कृपया संयम रखें।
EPS 95 पेंशनधारकों का बुलढाणा (महाराष्ट्र)के आंदोलन को 401 दिन पुरे हो चुके है, बुलढाणा का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में सरकारी आदेश जारी नहीं होता है। 


Post a Comment

0 Comments