Breaking News

EPS 95 NAC LATEST NEWS: EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA LATEST NOTICE TO LABOUR & EMPLOYMENT MINISTER

EPS 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) के द्वारा पेंशनधारको की मांगो को पूर्ण करने तथा समिति के अपने आगे के आंदोलन के बारे में श्रम मंत्रालय के नाम पत्र लिखकर आगे के आंदोलन के बारे में नोटिस जारी किया गया है।
EPS HIGHER PENSION LIST, SEARCH YOUR NAME AND INCREASED PENSION BELOW:


हम सभी जानते है की देश के तक़रीबन 65 लाख EPS 95 पेंशनर्स के द्वारा न्यूनतम पेंशन 7,500 और उसे महंगाई भत्ते समेत अन्य मांगो के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है।  वही पेंशनधारको के हक़ के लिए संघर्ष कर रही राष्ट्रिय संघर्ष समिति के द्वारा बुलढाणा महाराष्ट्र में पेंशन धारको की मांगो के लिए पिछले एक साल से भी ज्यादा समाया से भूख हड़ताल Chain Hunger Strike की जा रही ह, लेकिन EPFO या सरकार की ओर से पेंशन धारको की मांगो को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

EPS 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति के द्वारा श्रम मंत्रालय और EPFO के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्ट्रीट नाम एक पत्र लिखा लिखा है, EPS 95 पेंशनर्स की डिमांड के साथ साथ आगामी आंदोलन के बारे में भी जिक्र किया गया है। EPS 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति के द्वारा पेंशनधारको की मांगो की पूर्तता के लिए 7 दिसंबर 2019 को दिल्ली के रामलीला मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया गया था उसके बाद समिति की ओर से कहा गया है की यदि पेंशनर्स की मांगे 25 जनवरी 2020 तक पूर्ण नहीं की जाती है तो आगामी 26 जनवरी 2020 से पुरे देश में एक व्यापक आंदोलन किया जायेंगा।


EPS 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति के द्वारा आगामी 26 जनवरी से पहले और बाद में पुरे देश में एक व्यापक आंदोलन करने की घोषणा की गई है। जिसकी रुपरेखा भी तैयार कर ली गई है जो की इस प्रकार से है।
  • दिनांक 10/01/2020 से लेकर 23/01/2020 तक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस में, देश के प्रत्येक जिलाधिकारी को ज्ञापन और पेंशनधारको की मांग के सम्बन्धी पत्र देना है।
  • दिनांक 26/01/2020 को सुबह 8 बजे के बाद, राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेना, इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना।
  • दिनांक 26/01/2020 को सुबह 11 बजे काली पट्टी लगाकर संख व् घंटी बजाते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेंगा।
  • 27/01/2020 से लेकर 31/01/2020 तक धरना, आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया जायेंगा। 

Post a Comment

0 Comments