Breaking News

EPFO की चेतावनी : EPFO ने अपने सदस्यों के लिए जारी की चेतावनी, जानें क्या है ये

नए साल पर EPFO की ओरसे अपने 4.5 करोड़ सदस्यों के लिए चेतावनी दी गई है  EPFO ने साफ कहा है कि इस समय EPFO के सदस्यों को गुमराह करने के लिए कई फेक बेवसाइटें चल रहीं हैं और फोन के जरिए भी तमाम जानकारियां मांगी जा रही हैं, लेकिन EPFO द्वारा ऐसी कोई भी जानकारी मांगी नहीं गई है। इसलिए भूलकर भी किसी और वेबसाइट पर क्लिक न करें अन्यथा आपका गोपनीय डेटा हैक हो सकता हैं।
Find Your Name In EPS 95 Pension Hike List Below:

EPFO  की https://www.epfindia.gov.in अधिकृत वेबसाइट है। इसी तरह की आधा दर्जन फेक वेबसाइटें और चल रहीं हैं। इसके साथ ही EPFO ने नोटिस में यह भी कहा है कि EPFO का फर्जी प्रतिनिधि बनकर फोन से सदस्यों से व्यक्तिगत डेटा मांगे जा रहे है।
इन फर्जी फोन से उन्हें बताया जा रहा कि विभाग ने आपके बैंक खाते में इतनी धनराशि डाल दी है, इसलिए इसके वेरिफिकेशन के लिए बैंक खाता, यूएएन, आधार नंबर और पीएफ खाते का नंबर भी पूछा जा रहा है, लेकिन EPFO की ओर से किसी भी सदस्य को जानकारी मांगने, साझा करने या देने के लिए फोन नहीं किया जाता है। विभाग ने इस तरह का कोई नियम ही नहीं बनाया है, फिर भी लोगों को भ्रमित कर ऐसा किया जा रहा है।

EPFO ने इससे बचने के यह सावधानिया बरतनेको कहा है
- फोन पर पीएफ खाते, यूएएन आधार नंबर जैसी कोई जानकारी साझा न करें
- ईपीएफओ की तरफ से कभी भी फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है
- ईपीएफओ का फर्जी प्रतिनिधि बनकर फोन से सदस्यों से व्यक्तिगत डाटा मांगे जा रहे


Post a Comment

0 Comments