Breaking News

EPS PENSIONES LATEST UPDATE FROM RAJYA SABHA संसद में गूंजा ईपीएफ EPS 95 पेंशनरों का मुद्दा

म.प्र. ईपीएफ पेंशन समिति 95 के अध्यक्ष चन्द्र शेखर परसाई तथा उपाध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि 4 दिसम्बर 2019 को राज्य सभा मे देश के कारखानों और शासकीय उपक्रमों में काम करने वाले करोड़ों लोगों की ईपीएफ पेंशन के मामले को म.प्र. के राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने उठाते हुये कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की माँग की ।


राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने यह प्रश्न उठाया

कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट लागू कराने वावत माननीय सांसद श्री राजमणि पटेल जी ने सेवा निवृत कर्मचारियों के पेन्शन का मामला संसद में दिनाँक 4 दिसम्वर 2019 को उठाया


सेवा निवृत कर्मचारियों के भविष्य निधि का 11 लाख कारोड़ रूपये से अधिक सरकार के खजाने में जमा है। पेन्शन भोगियों को उसका लाभ नही दिया जा रहा है 24 वर्षों से करीब 6 करोड़ सेवा निवृत कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है जिसके खिलाफ कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने तथा हायर पेन्शन चालू किये जाने की मांग को लेकर सेवा निवृत कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रजातान्त्रिक करीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। वर्तमान में सेवा निवृत कर्मचारियों को 1000 रूपये प्रतिमाह यानी 33 प्रतिदिन के हिसाब से पेन्शन दी जा रही है। जो उनके मेहनत और सम्मान का अपमान है। सरकार द्वारा कोशियारी कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें 10 माननीय सांसद और 4 अधिकारी थे कमेटी में 29 अगस्त 2013 में रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें कर्मचारियों को 3000 रूपये पतिमाह पेन्शन तथा प्रचलित दर पर महगाई भत्ता देने की सिफारिस की गई थी। कमेटी के कर्मचारियों द्वारा 8.33 प्रतिशत अंशदान देने को हास्यपद बताते हुए पूरा अंशदान देकर न्याय देने की बात कही थी। कर्मचारी पेन्शन को पूरा सूचकांक से जोड़ने की अनुसंशा की थी। 


माननीय उच्चतम न्यायालय ने आर. सी. गुप्ता विरूद्ध केन्द्र सरकार के फैसले में कहा था कि यदि कर्मचारी ने पूर्ण वेतन पर भविष्य निधि अंशदान जमा करवाया है तो उसको पूर्ण वेतन के आधार पर पेन्शन के निर्धारण की पात्रता है। इस निर्णय के प्ररिप्रेक्ष्य में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 23-03-2017 को आदेश प्रसारित किये गये। देशभर में हायर पेन्शन का निर्धारण शुरू हुआ। वर्तमान में देशभर में लगभग 23 हजार कर्मचारियों को हाॅयर पेन्शन का लाभ मिल रहा है। मध्य प्रदेश में लगभग 4000 कर्मचारियों को हाॅयर पेन्शन का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। अकेले भोपाल संभाग में 2000 कर्मचारी इसका लाभ ले रहे हैं। ईपीएफओ द्वारा विगत एक वर्ष से हाॅयर पेन्शन का लाभ देना बंद कर दिया है। जिसका संगठन विरोध करता है। 

सांसद श्री राजमणि पटेल जी ने माननीय मंत्री जी और सरकार से आग्रह किया कि EPS 95 पेन्शन भोगियों की गंभीर समस्या को देखते हुए कोशियारी कमेटी की शिफारिसों को तत्काल लागू करने की घोषण कर सेवा निवृत कर्मचारियों को न्याय और सम्मान दें।

Post a Comment

0 Comments