Breaking News

EPS 95 PENSIONERS LATEST NEWS: सांसद मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी से eps-95 का प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की तथा ज्ञापन दिया

दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को सांसद मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी से eps-95 का प्रतिनिधिमंडल श्री आसाराम शर्मा राष्ट्रीय संयोजक, चौधरी पूरन सिंह मंडल अध्यक्ष आगरा ,कमल सिंह पहलवान मंडल उपाध्यक्ष ,अशोक कुमार शर्मा तथा मंडल सचिव अमर सिंह देवदत्त शर्मा देवी सिंह चौधरी पुरुषोत्तम उमा सिंह कमलेश सोलंकी उर्मिला बन्नो जगदीश आदि अन्य लोगों ने भेंट की तथा ज्ञापन दिया।
SEARCH MORE EPS 95 NEWS:


EPS 95 पेंशनधारको धारको की प्रमुख मांगे


  1. माननीय भगतसिंह कोसियारी कमिटी का आव्हान क्रमांक 147 , अंतिम राहत के तहेत प्रति महीना 3,000/- रुपये के साथ मंहगाई भत्ता लागु करे.
  2. 04/10/2016 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत और EPFO का 23/03/2017 के परिपत्र को लागु कर हायर पेंशन के निर्देश जारी करे.
  3. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ EPFO के परिपत्र दिनांक 31/05/2017 को रद्द करे.
  4. दिनांक 01/04/2014 के बाद कार्यरत कर्मचारियों को हायर पेंशन का लाभ तथा 01/09/2014 के बाद के कर्मचारियों को भी एक ऑप्शन फॉर्म भरने का अवसर दिया जाये।
  5. ईपीएस 95 पेंशन धारको को मुफ्त स्वास्थय सुविधा उपलब्ध करे.
  6. विधवा महिलाओ के लिए 100% पेंशन लागु करे.
  7. विधवा महिलाओ और 2009 के बाद व्ही आर एस लेने वाले पेंशन धारको को दो साल का वेजेस लाभ दिया जाये।
  8. CBT बैठक क्रमांक 225 में कम्यूटेड पेंशन की बहाली का परिपत्र तुरंत जारी करे.
  9. Un-exempted पेंशनधारको की 2019 में बंद की हुई हायर पेंशन तुरंत लागु करे.
  10. ईपीएस 1995 राष्ट्रीय समन्वय समिति, की मांग है की प्रति महीने 9,000 /- पेंशन तथा मंहगाई भत्ता देने का प्रावधान करे







Post a Comment

0 Comments