Breaking News

EPS 95 PENSIONERS GOOD NEWS: EPS पेंशनधारको ने बरैली में श्रममंत्री को ईपीएस 95 पेंशन सम्बन्धी ज्ञापन दिया


दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को उत्तर प्रदेश में केन्द्रिय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रिय संघर्ष समिति के बरैली पदाधिकारियोंने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में EPS पेंशनधारको ने अपनी समस्या समेत अपनी मांगो का जिक्र किया है और श्रम मंत्री से EPS  95 पेंशनधारको की समस्याओको जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है।



इस  ज्ञापन में राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) कीओरसे EPS 95 पेंशनधारको की प्रमुख मांगो जिक्र किया गया है जो है,
  • EPFO द्वारा जारी किया गया अन्तरिम पत्र दिनांक 31/05/2017 को रद्द कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वास्तविक वेतन व मंहगाई पर पेंशन दी जाए।
  • कम से कम 7500 /- रुपये बेसिक व मंहगाई भत्ता दिया जाए।
  • सभी eps 95 पेंशनधारकोको और उनके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधा दी जाए।
  • जिन सेवानिव्रत कर्मचारियों को इस स्कीम मे सामील नहीं किया गया है उन्हे योजना का सदस्य बनाया जाए या 5000/- रुपये न्यूनतम पेंशन दी जाए। 


केन्द्रिय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) बरैली की ओर से अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन देते हुए ए. के. अरोड़ा मंडल अध्यक्ष, सुधीर कुमार शर्मा बरैली अध्यक्ष, श्री आशाराम शर्मा प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री पूरन सिंह मंडल अध्यक्ष आगरा एवं अन्य पेंशनर साथी मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments