Breaking News

EPS 95 PENSION HIKE NEWS: EPS PENSION HIKE AFTER DECISION OF CBT | सीबीटी की बैठक में फैसले के बाद EPS पेंशन में बढ़ोतरी की संभावना

कोलम केरल के सांसद श्री. एन. के. प्रेमचंद्रन इनको संसद की तरफ से दिए गए लिखित आश्वासन के वजह से सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टि की बैठक में फैसले के बाद EPS 95 पेंशनधारकोकी पेंशन बढ़ोतरी की संभावना है ऐसी जानकारी निवृत्त कर्मचारी EPS 95 राष्ट्रिय समन्वय समितिके उपाध्यक्ष पुंडलिक पांडे इन्होने कोल्हापुर में दी।

राष्ट्रिय समन्वय समितिकी कोल्हापुर जिलेकी तरफसे  श्रमिक लक्ष्मीपुरी यहाँ के संतराम पाटिल हॉल में पेंशनधारकोको नए नियमो की जानकारी और मार्गदर्शन के लिए सभा का आयोजन श्री ए. बी. पाटिल इनकी अध्यक्ष्यता में किया गया था।


इस दौरान पांडेजी ने बताया की पेंशनधारकोको समितिकी  वजह से एरियर मिले है। पंधरा साल पहलेके कर्मचारियोंको सब के साथ नए नियमोके हिसाब से पेंशन मिलाने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में भी हायर पेंशन को लेकर जल्द फैसला हो सकता है साथ ही पेंशन बढ़ोतरी पर संसद में भी चर्चा हुई है। इसके साथ ही श्रममंत्री की अध्यक्षतावाली सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टि की बैठक पेंशन बढ़ोतरी फैसलालिया जायेगा, ऐसा पुंडलिक पांडे इन्होने बताया।

साखर कर्मचारी  युनियन के सचिव इन्होने इस सभा में सभी का स्वागत किया,राष्ट्रिय सदस्य शिवजी देसवाले इन्होने इस सभा की जानकारी दी, समन्वयक दिलीप पाटिल इन्होने समितिकी ओर से पेंशन बढ़ोतरी के लिए किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। इस सभा के अध्यक्ष री ए. बी. पाटिल इन्होने पेंशनधारकोंको क्षेत्रीय कार्यालयमें सही और ठीक से जानकारी नहीं दिए जाने की  वजह से होनी वाली समस्या और परेशानी कम होने के लिए नए और बेहतर नियम होने का विचार रखा,बलदेव चौगले इन्होने इस सभा का संचालन किया। शिवजी सावंत इन्होने सभी का धन्यवाद किया। इस सभा में पुंडलिक पांडे, इस सभा के अध्यक्ष री ए. बी. पाटिल और श्री काकड़े इनका श्री सुभाष गुरव के द्वारा सत्कार किया गया।

5 दिसंबर को जंतरमंतर दिल्ली में आंदोलन: 


 

Post a Comment

0 Comments