Breaking News

EPFO Latest News | EPS/EPF Members Beware of This Fake Site Promising 80000 EPF Benifits


EPFO की चेतावनी के अनुसार, EPFO ने अपने सभी पेंशन धारक, पीएफ खाताधारक सदस्यों को चेतावनी देते हुए खाते से जुड़ी अपनी निजी जानकारी किसी को भी नहीं देने का सुझाव दिया है। ईपीएफओ ने ट्वीट और वेबसाइट के जरिये यह सूचना दी है। आप यदि EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करते है तो सबसे पहले आपको एक चेतावनी भरा अलर्ट मैसेज मिलता है. यह मैसेज लगभग एक महीने पहले से पीएफ खाताधारकों को दिखाया जा रहा है.
साथ ही Employees Provident Fund Organization EPFO की चेतावनी के अनुसार, EPFO ने अपने ट्वीट में कहा है कि संगठन कभी भी अपने सदस्यों/अंशधारकों से आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर/पीएफ नंबर जैसी निजी जानकारी देने या बैंक में कोई राशि जमा करने को नहीं कहता है। और इसीलिए किसी ऐसे फोन कॉल/SMS पर ध्यान न दे जो आपको EPFO या EPF अधिकारी के नाम पर किसी भी तरह की राशि जमा करने को कह रहा है. ईपीएफओ का मानना है कि फर्जीवाड़ा करने वाले ईपीएफओ कर्मचारी बनकर ईपीएफ खाताधारकों से फोन पर उनकी आधार नंबर/PAN/ANबैंक खाता नंबर जैसी निजी जानकारी आदि मांग सकते हैं। उसका कहना है कि अगर ऐसी कोई फोन आता है तो खाताधारक इसके झांसे में न आएं।


EPFO की चेतावनी के अनुसार इस तरह फर्जीवाड़ा से रहना होगा सावधान
  • EPFO की ओर से सारी जानकारी/अलर्ट/सर्कुलर www.epfindia.gov.in पर समय समय पर दिए जाते है. EPFO की चेतावनी पर ध्यान दे और अपने पीएफ से जुड़े फर्जीवाड़े से सावधान रहे। 
  • EPF क्लेम स्टैट्स , पीएफ विड्रॉल, हायर पेंशन , पीएफ एडवांस जैसे लुभावने ऑफर्स के बहकावे में नहीं आये और इस तरह के वेबसाइट/SMS/फ़ोन कॉल/सोशल मिडिया मैसेज के झांसे में आकर आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर/पीएफ नंबर जैसी निजी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं दे। 
  • EPFO/बैंक या कोई भी सरकारी योजना से जुडी जानकारी के लिए आपसे अलग से पैसे नहीं लिए जाते है इस तरह की वेबसाइट/SMS/फ़ोन कॉल/सोशल मिडिया मैसेज के झांसे में न आये। 
  • समय समय पर अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करते रहे. जिससे आपको यह भी पता हो जाये की आपके एम्प्लायर ने आपका पीएफ जामा किया है या नहीं और कितना पैसा आपके पीएफ खाते में जमा है।
  • EPFO के नाम पर या EPF अधिकारी के नाम पर मांगी जा रही जानकारी जैसे आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर/पीएफ नंबर जैसी निजी जानकारी देने या बैंक में कोई राशि जमा करने सम्बन्धी किसी भी ऐसे फोन कॉल/SMS पर ध्यान न दे।

Post a Comment

0 Comments