Breaking News

EPS 95 PENSIONERS STEP FOR PENSION HIKE | EPS 95 pensioners का सबसे बड़ा आंदोलन, EPFO Head Office दिल्ली मे

देश के विभिन्न राज्यो मे पिछले कुछ दिनो से eps 95 pensioners के द्वारा EPFO office (कार्यालयो) के सामने धरना दिया जा रहा है | महाराष्ट्र , गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब , हरियाणा , उत्तरप्रदेश , रजिस्थान जैसे कई राज्यो मे ईपीएफ़ओ कार्यालयो पर pensioners को धरना व आंदोलन करते देखा गया है | वही बात करे NAC राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा महाराष्ट्र के बुलढाणा आंदोलन की यहा पेंशन कर्मचारियो के आंदोलन को 224 दिन हो चुका है | पेंशन कर्मचारी लगातार अपनी पेंशन बड़ोतरी समेत चार सूत्रीय मांगो को लेकर अग्रसर है |

eps 95 pensioners के द्वारा पिछले 3-4 सालो से पेंशन बड़ोतरी की मांग की जा रही है | अपनी मांगो को लेकर पेंशन धारको के द्वारा पिछले दो सालो मे तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई आंदोलन किए गए है| जिसमे दिनांक 04/12/2017 से 07/12/2017 और 04/12/2018 से 07/12/2018 के दिल्ली आंदोलन व 27/02/2019 का जंतर – मंतर से माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय तक का मोर्चा भी सामील है| इसके अलावा माननीय श्रम मंत्री/ मा. वित्तमंत्री व माननीय प्रधानमंत्री जी समेत EPFO (employees provident fund organisation) कार्यालयो मे भी कई बार ज्ञापन दिया गया है|

12, 15 व 26 जुलाई के छेत्रीय EPFO office (कार्यालयो) पर धरना/आंदोलन व बुलढाणा महाराष्ट्र के 224 दिनो के आमरण अनसन (भूख हरताल) के बावजूद भी EPFO (employees provident fund organisation) या सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिये जाने के कारण अब eps 95 pensioners के द्वारा 9 अगस्त 2019 को EPFO Head Office Bhikaji Cama Place Delhi (14, भविष्य निधि भवन, भिकाजी कामा प्लेस, दिल्ली – 110066) मे धरना व आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है | यहा eps 95 pension धारको के द्वारा विशाल धरना दिया जायेंगा, High Empowered Monitoring Committee की शिफ़ारिसो व EPFO की Interim Advisory पत्र दिनांक 31/05/2017 की प्रतियो की होली की जायेंगी, और EPFO Head Office को सादर ज्ञापन किया जायेंगा |

दिल्ली-एनसीआर एवं हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान एवं एमपी के दिल्ली के सीमावर्ती पेंशनरों से राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा अपील अपील अपील
सभी आदरणीय साथियों,
सादर नमस्कार,
दिल्ली-एनसीआर व आसपास के स्थाई अस्थाई ईपीएस95 पेंशनर निवासी मित्रों। शहरी वातावरण एवं व्यस्ततम दैनिक जीवन-शैली के चलते कई भाईयों को यह पता ही नहीं है कि वे क्या खोकर बैठे हैं।शायद इसीलिए वे ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संघर्ष के महत्व का उचित मुल्यांकन नहीं कर पाये हैं।
संभवतया यही मूल कारण है कि दिल्ली में होने वाले धरना एवं प्रदर्शन में जहां देश के कोने-कोने से हजारों की तादाद में ईपीएस95 पेंशनर भाग लेते हैं वहीं लाखों की तादाद में दिल्ली-एनसीआर व निकटतम स्थानीय निवासी होने के बावजूद भी दिल्ली-एनसीआर की जनता का इन आंदोलनों में संख्या अत्यंत अल्प रहती है।
अतः मैं यहां यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि माननीय कमांड श्री अशोक राउत के नेतृत्व में यह संघर्ष यह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है तो आप सभी उस लाभ से लाभांवित होंगे जो शायद न आपको ज्ञात है और जिसकी कल्पना भी नहीं की है।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ हे रिटर्न ऑफ कैपिटल एवं कम्यूटेशन न्यूनतम पेंशन में वृद्धि तथा चिकित्सीय सुविधाएं जिसके लिए आपको अब कुछ भी अंशदान नहीं देना है कैवल लेना है और आपके खाते में कार्पस के रुप में जो लाखों रुपए ईपीएफओ के पास पड़े हैं वह अंश दाता पेंशनर और उसके डिपेंडेंट की मृत्यु के बाद उनके पुत्र/पुत्री अथवा पौत्र/पौत्री या लीगल उत्तराधिकारी को रिटर्न ऑफ कैपिटल के रूप में वापस मिलेंगे।

Post a Comment

0 Comments