Breaking News

EPS 95 PENSIONER NEWS TODAY: राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) की केन्द्रीय कार्यकारिणी की दो दिवशीय बैठक आज नांदेड़ महाराष्ट्र शुरू

EPS 95 पेंशन धारको के हक मे संघर्ष कर रही राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) ने केन्द्रीय कार्यकारिणी (CWC) की बैठक और EPS-95 पेंशनधारकों का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 24 अगस्त और 25 अगस्त 2019 को नांदेड (महाराष्ट्र) मे शुरू हो गया है। जिसमे (NAC) की केन्द्रीय कार्यकारिणी (CWC) की मीटिंग आज यानि 24 अगस्त को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  सुबह 11:00 बजे से और राष्ट्रीय अधिवेशन 25 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से श्री संत बाबा बलविंदर सिंह जी, लंगर निवास गेट नंबर 4, नगीना घाट रोड, नांदेड़ महाराष्ट्र मे शुरूहै। 




राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC): माननीय कमांडर अशोक राऊत जी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के द्वारा, EPS 95 पेंशनधारकों द्वारा बुलढाणा महाराष्ट्र मे पिछले 243 दिनो से लगातार आमरन अनसन (भूख हड़ताल) की जा रही है। NAC समिति के द्वारा ईपीएस 95 पेंशन धारको की मांगो को लेकर कई बार धरना, आंदोलन और प्रधानमंत्री, श्रममंत्री और वित्तमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिये गए है। लेकिन पेंशन धारको की मांगो को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है हर जगह से केवल आश्वशन प्राप्त हो रहा है। समिति की ओर से देश के 80 से ज्यादा EPFO कार्यालयो पर धरना दिया गया है। साथ ही 9 अगस्त 2019 को दिल्ली स्थित ईपीएफ़ओ मुख्य कार्यालय पर भी धरना दिया गया है। हाल ही मे 21 अगस्त को हुई CBT की बैठक मे भी ईपीएस 95 पेंशन धारको की पेंशन बढ़ोतरी पर कोरी फैसला नही हो पाया क्योकि न्यूनतम पेंशन को दोगुनी करने का प्रस्ताव था पर श्रमिक संघटनो कि मांग है EPS 95 पेंशनधारकों को पेंशन क़ो 7500 कर उसे महंगाई भत्ते के साथ भी जोड़ा जाएं।



इन सारी बातो को ध्यान मे रखते हुये आज 24 और कल 25 अगस्त को माननीय कमांडर अशोक राऊत जी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के द्वारा, केन्द्रीय कार्यकारिणी (CWC) की मीटिंग और  EPS-95 पेंशन धारकों का राष्ट्रीय अधिवेशन नांदेड (महाराष्ट्र) मे शरू है। यहा इन समस्याओ को कैसे सुलझा जाए और पेंशन बहाली के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाने वाला है। राष्ट्रीय संघर्ष संमिति के द्वारा एक प्रपत्र प्रकाशित कर इसके बारे मे जानकारी दी गई है और साथ ही सभी EPS 95 पेंशनर्स व नेतागणों से अधिवेशन मे सम्मिलित होने के लिए विशेष आग्रह किया गया है।

Post a Comment

0 Comments