Breaking News

EPS 95 PENSION HIKE UPDATE | MEETING FOR EPS 95 PENSIONERS PENSION HIKE | EPS PENSION 7500+DA LATEST UPDATE

दिनांक 4.8.2019 की नांदेड (महाराष्ट्र) में मराठवाडा क्षेत्र के NAC नेताओं की अति महत्वपूर्ण सभा संपन्न हुई। इस सभा से एक ही स्वर गूंजा EPFO /Government - अब हमारे धैर्य की परीक्षा न ले-हमारी मांगे तुरंत मंजूर की जाए। इस सभा में दिनांक 9.8.2019 को EPF के दिल्ली मुख्यालय पर निषेध /धरना प्रदर्शन किये जाने का संकल्प किया गया। दिनांक 24.8.2019 को नांदेड़ (महाराष्ट्र) में होगी NAC की कार्यकारिणी की बैठक। दिनांक 25.8.2019 को नांदेड़(महाराष्ट्र) में होगा EPS 95 पेंशन धारकों का राष्ट्रीय अधिवेशन और लिए जायेगे अति महत्वपूर्ण निर्णय।
मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन के अनुसार यह विशेष व अति महत्वपूर्ण मराठवाडा क्षेत्र के NAC नेताओं की सभा बुलाई गई थी। केंद्र से NAC के महासचिव को भेजा गया।  इस सभा में मराठवाडा क्षेत्र के सभी जिलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति। श्री वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, श्री सुभाष पोखरकर, कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र, श्री राम देशमुख, अध्यक्ष मराठवाडा, श्री मतसागर, उपाध्यक्ष, मराठवाडा, श्री बी आर बनसोडे, सचिव, मराठवाडा,श्री रत्नाकर कुलकर्णी, जिलाध्यक्ष हिंगोली, श्री पी बी कटकुरी, जिलाध्यक्ष परभणी, श्री कव्हले मामा, जिलाध्यक्ष जालना, श्री पांगारकर, जिलाध्यक्ष औरंगाबाद, श्री अनंत कवठेकर, श्री दादाराव देशमुख, अध्यक्ष, अंबाजोगई, श्री जी ऐलेया, सचिव नांदेड़, श्रीमती वंदना चिखलीकर व श्री सुदर्शन भोकरे, सेवारत कर्मचारी प्रतिनिधि की उपस्थिति व श्री एस एन अंबेकर, अध्यक्ष महाराष्ट्र की अध्यक्षता में यह सभा सम्पन्न हुई। 
दिनांक 9.8.2019 - चलो दिल्ली, दिनांक 24.8.2019 - प्रस्तावित CWC की मीटिंग व 25.8.2019 - EPS95 पेंशन धारकों का राष्ट्रीय अधिवेशन - इन तीनों बिंदुओं पर हुई सभा में चर्चा हुई, साथ ही हुई बुलढाणा में पिछले 224 दिन से चल रहे आंदोलन को और अधिक प्रभावी कैसे किया जाए इस विषय पर विचार विमर्श भी हुआ। इस सभा में सभी जिला प्रतिनिधियों कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे और सभी ने पूर्णतया कार्य करने हेतु शुभ संकल्प लिया। इस सभा में जबाबदारी सहित कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस सभा को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। 


श्री अजयसिंह बिसेन, भूतपूर्व महापौर ने सभा में आकर पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। "चलो दिल्ली " - "CWC मीटिंग व राष्ट्रीय अधिवेशन" "को एतिहासिक व सफल बनाने का संकल्प लिया गया। सभा की समाप्ति पर NAC के प्रतिनिधि मंडल ने की BJP संसद सदस्य(बीजेपी) नांदेड , मा. श्री प्रताप पाटिल चिखलीकर से नांदेड एयरपोर्ट पर मुलाकात भी की।
सभी सहभागी सदस्यों /नेताओं को शत शत नमन व वंदन।
नांदेड के जिलाध्यक्ष, नांदेड टीम व सरदार गंगन सिंह सहित सभी का विशेष अभिनंदन।




Post a Comment

0 Comments