Breaking News

EPS95 PENSIONER LATEST NEWS ON AGITATION | eps 95 पेंशन धारको का केरल के थिरुवनंतपुरंम मे धरना सम्पन्न | 7500+DA

राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC ) के आंदोलन कार्यक्रम के अनुसार लगातार चल रहे eps 95 पेंशन धारको के धरना प्रदर्शन को जारी रखते हुये दि.26/07/2019 बुधवार को केरल के थिरुवनंतपुरंम EPF कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व उपस्थिती मे  प्रभावी रीति से धरना आंदोलन संपन्न हुआ। 


आंदोलन के दौरान EPFO के विरोध मे जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रगट किया गया। साथ ही High Empowered Monitoring committee की शिफारसों की प्रत व EPFO की Interim Advisory के पत्र दि.31/05/2017 की प्रत भी जलाई गई। आंदोलन के बाद RPFC श्रीमती कविथा जॉर्ज को ज्ञापन सौपा गया और पेन्शन धारको कीं शिकायत/समस्याओ के विषय मे समाधान पूर्वक चर्चा हूई।

EPS95 पेंशन धारको का धरना


इससे पहले 12/15 जुलाई को eps 95 पेंशन धारको के द्वारा देश के कई जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जा चुका है और 26 जुलाई तक बचे हुये देश के सम्पूर्ण EPFO जिला मुख्यालयों पर पेंशन धारको का धरना देने का ऐलान किया था| पेंशन धारको ने अपनी मांगो को लेकर इससे पहले भी कई दफा EPFO कार्यालयो पर धरना , श्रम मंत्री को पत्र , प्रधानमंत्री जी को पत्र , व वित्त मंत्रालयों को पत्र लिखकर निवेदन किया है , लेकिन इनकी समस्याओ पर इन्हे EPFO और श्रम मंत्रालय की ओर से अस्वाशन ही मिला है |


Post a Comment

0 Comments