चार जुलाई को न्यूनतम पेंशन समेत चार बड़े मुद्दो पर श्रम और रोजगार मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार ने देश के कई सांसदो के साथ बैठक की है | यह बैठक चार जुलाई को सुबह 10 बजे आयोजित की गई थी | राज्य श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगावर ने इस बैठक की अध्यक्षता की | इस बैठक की जानकारी और बैठक मे हुई बातों के बारे मे सतोष कुमार गंगवार जी मे ट्वीट के मधायम से लोगो को बताया है | श्रम और रोजगार मंत्री के साथ सांसदो की क्या बाते हुई है अभी हम जानेंगे।
मीटिंग मे सामील होने वाले सांसदो मे प्रमुख श्री इलामराम करीम , पीएन नटराजन , एएम आरिफ , ईटी बसीर , एमके राघवन , एनके प्रेमचंदरण , बिनोय बिश्वम , प्रताप राव जी मौजूद थे | इसके अलावा केंद्रीय भविष्य आयुक्त के सदस्यो समेत , ईपीएफ़ पेंशन असोसिशन के अखिल भारतीय समन्वय समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री एम धर्मजन , और एम आर जाधव जी मौजूद थे |
लोकसभा मे फिर उठा eps 95 पेंशन का मुद्दा, अबकी बार हुए ये सवाल ?
जहा अधिकाधिक पक्ष से न्यूनतम पेंशन को बड़ाने के लिए संसाधनो की कमी की बात की गई और 2000/- प्रति महिना न्यूनतम पेंशन पर 4,671 करोड़ की लागत लगेगी , वही 3,000/- रुपये प्रति महिना पेंशन पर 11,696 करोड़ की लागत की बात हुई | वही , सांसदो ने कहा की इसमे सरकार को आगे आने की जरूरत है , वही कुछ संगठनो की ओर से न्यूनतम पेंशन 9,000/- प्रति महिना का भी मुद्दा सामने आया |
वही श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगावर जी ने कहा की आने वाली सीबीटी (CBT) की बैठक मे सारी बातों को तय कर दिया जाएगा |
न्यूनतम पेंशन समेत इन चार मुद्दो पर हुई सांसदो से मीटिंग मे बात
श्रम और रोजगार मंत्री श्री संतोष कुमार गंगावर जी ने ट्वीट के मधायम से बताया की किन चार मुद्दो पर आज सांसदो के साथ बैठक की गई थी |
- न्यूनतम पेंशन मे व्रद्धि
- मौसमी रोजगार में लगे कर्मचारी / सदस्य के मामले में किसी सदस्य को पेंशन के लिए पात्र बनाने की अवधि की गणना।
- उन सदस्यों के लिए उच्च वेतन (छत से अधिक) पर सदस्यता जारी रखने की अनुमति देना जिन्होंने नियत तारीख के भीतर अपने विकल्प का प्रयोग नहीं किया है।
- रियासती ट्रस्टों के सदस्यों को लाभ का विस्तार।
यह महिना कर्मचारियो के लिए कोई बड़ी खुशखबरी जरूर ला सकता है | बीते कुछ दिनो की बात करे तो लगातार पेंशन को लेकर मीटिंग हो रही है | वही अब कर्मचारियो के साथ साथ सांसदो ने भी लोकसभा मे EPS 95 और राज्यसभा मे OPS जैसे बड़े मुद्दो को उठाया है | इसके बाद इस महीने CBT की बैठक होना तय है , और सुप्रीम कोर्ट मे भी EPS 95 पेंशन को लेकर सुनवाई इसी महीने मे होनी है | इससे अनुमान लगाया जा रहा है की जल्द की कर्मचारियो को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है |
0 Comments