दिनांक 30.04.2019 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के आंदोलन कार्यक्रम के अनुसार मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्त्व में इंदौर (म. प्र.) में EPS 95 के पेंशन धारकों का EPF कार्यालय, इंदौर पर मूख मोर्चा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मूख मोर्चा में 400 से अधिक EPS 95 पेंशन धारकों का सहभाग रहा। इसी प्रकार के मोर्चे /आंदोलन/प्रदर्शन म. प्र. के सभी जिलों में संपन्न करवाने का संकल्प लिया गया। पेंशन धारकों की मांगों के संदर्भ में मा. कमांडर साहब के नेतृत्त्व में NAC के पदाधिकारियों की मा.श्री अमरदीप मिश्र, क्षेत्रीय भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त,(RPFC) इंदौर के साथ चर्चा की गई और NAC की ओर से ज्ञापन दिया गया।
EPS95 पेंशन धारकों की भावनाओं को EPF मुख्य कार्यालय, दिल्ली तक पहुंचाने और मध्य प्रदेश के राज्य परिवहन, इंदौर से संबंधित EPS 95 पेंशन धारकों शिकायतों के निपटारे के लिए मा. क्षेत्रीय भ. नि. नि. आयुक्त ने आश्वासन दिया।
मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, के मुख्य मार्गदर्शन के साथ ही श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव,श्री महेश सातोडिया, प्रदेश सचिव, श्री रामनरेश सिंह भदौरिया, संभागीय अध्यक्ष, श्री रामचंद्र यादव, वरिष्ठ NAC नेता ने भी किया मार्गदर्शन। बुलढाणा (महाराष्ट्र) से पधारी श्रीमती शोभा ताई आरस, अध्यक्षा, महिला फ्रंट, सौ. उषा ताई राऊत(मा. कमांडर साहब की धर्मपत्नी), सौ. सरिता नारखेडे, श्री बी एस नारखेडे, कार्यकारिणी सदस्य, अड. राधेश्याम पांचाल, संभागीय उपाध्यक्ष उज्जैन श्री जगदीश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष उज्जैन, श्री गोपाल शर्मा, NAC नेता व श्री गजानन निमगावकर, NAC नेता की विशेष उपस्थिती रही ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य आयोजक श्री महेश सातोडिया, प्रदेश सचिव, श्री रामनरेश सिंह भदौरिया, संभागीय अध्यक्ष, श्री रामचंद्र यादव, वरिष्ठ NAC नेता, श्री कैलाश राठोर, श्री दिनेश पटेल, श्री राजेंद्र सगर व इंदौर टीम को शत शत नमन।
1)Hon. NAC Chief addressing Gathering /मा. कमांडर साहब, राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन.
2)Shri Mahesh Satodiya , State Secretary, MP addressing Gathering. श्री महेश सातोडिया, प्रदेश सचिव का उद्बोधन
3)आंदोलन के पूरे रंग में रंगे हुए हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह
Our National General Secretary Shri Virendra Singh dyed in the whole colour of NAC'S AGITATIONAL MOVEMENT
4)Discussion and Memorandum submitted to Hon RPFC, Indore.
मा. RPFC, इंदौर को निवेदन व चर्चा
0 Comments