Breaking News

EPS 95 NATIONAL AGITATION COMMITTEE MEETING ON 10.05.2019 IN NANDED

मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नांदेड (महाराष्ट्र) जिले के EPS95 पेंशन धारकों व मराठवाडा के NAC पदाधिकारियों की सभा दिनांक 10.05.2019 को नांदेड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मराठवाडा क्षेत्र के सभी जिला स्तर के नेताओं की उपस्थिति इस सभा में रही। श्री अनंत कवठेकर जिला अध्यक्ष नांदेड की अध्यक्षता में हुई सभा यह सभा संपन्न हुई।

श्री वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, श्री एस एन अंबेकर, अध्यक्ष महाराष्ट्र, श्री राम देशमुख, अध्यक्ष मराठवाडा ने किया सभा को संबोधित किया। NAC के आंदोलन को प्रभावी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न करने के विषय पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत करने और आंदोलन को सफल करने के संकल्प
लिए गए। श्री रत्नाकर कुलकर्णी जिलाध्यक्ष हिंगोली, श्री बी पी कटकुरी जिलाध्यक्ष परभणी, श्री बाबाराव देशमुख अध्यक्ष अंबाजोगई, श्री प्रभाकर कुलकर्णी उपाध्यक्ष पुणे, श्री कातोडे अध्यक्ष बसमत ,श्री हेमंत जोशी जिला सचिव, श्री यलैय्या वरिष्ठ NAC नेता ने भी अपने विचार रखे।

मराठवाडा के सभी जिलों में NAC का आंदोलन प्रभावी ढंग से करने का
संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ NAC नेता सरदार श्री गंगन सिंह जी, श्री खंडेराव नाईक, श्री पावडे जी, श्री गंगातिरे जी, श्री लोकरे जी, श्री गंजेवार जी, श्री मुंजल जी और नांदेड टीम को शत शत नमन। 




Post a Comment

0 Comments