Breaking News

EPS 95 Pensioners Lates News on राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिल्ली मे राष्ट्रीय कर्यकरणी की बैठक

राष्ट्रीय संघर्ष समिति: दिल्ली मे राष्ट्रीय कर्यकरणी की बैठक

दिनांक 16-03-2019 गाँधी शांति प्रतिष्ठान न्यू दिल्ली मे राष्ट्रीय कर्यकरणी की बैठक का आयोजन हुआ बार्ता के कर्म मे श्री वीरेंदर सिंह राष्ट्रीय महा सचिव ने बताया की श्रम मन्त्री श्री संतोष गंगवार जी से बार्ता की गयी उन्हीने बताया की CBT पिछली बैठक मे मिनिमम पेंशन रु. 3000 का अनुमोदन न होने के कारण घोषणा नहीं की जा सकी आचारसहिंता लग गया हे चुनाव का डोर हे अगली सरकार ही बिचार कर सकती हे !
राष्ट्रीय संघर्ष समिति का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग मे हो चूका हे अगर कोई ईपीएस 95 का सदस्य या उसके जानने बाले चुनाव लड़ने को इच्छुक हो तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सम्पर्क कर सकते हे प्रयास किया जा रहा हे की चुनाव लड़ने की नोवत न आये सरकार या बिपक्षी पार्टी हमारी मांगो पर बिचार करने का अगर ठोस आश्वासन दिया जाता हे ओर समय सीमा मे समाधान सुनिश्चित करें तो चुनाव की प्रक्रिया टाला जा सकता हे, अभी तक सारी संभावनाएं खुली रखी गयी हे निर्णय सरकार पर हे ! अंतिम निर्णय माननीय कमांडर श्री अशोक रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ली जानी हे !
16 मार्च की बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे one रैंक one पेंशन के जनरल श्री सतवीर सिंह(रिटायर्ड ) ओर श्रीमती सुदेश गोचाता( retired ) ने सम्बोधन किया ओर हमारे आंदोलन को हर प्रकार से सपोर्ट करने का आश्वासन दिया ! पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के अध्यक्ष श्री मिश्रा जी से भी बार्ता चल रही ओर आगे का आंदोलन साथ मिल के किया जा सकता हे !

Post a Comment

0 Comments