Breaking News

EPS 95 पेंशन धारको का पिछले 65 दिन से चला आ रहा अनशन धरना स्थगित कर दिया जानिए वजह

ऑल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 65 दिन से अपनी मांगों को लेकर गोल मार्केट परिसर में धरने पर बैठे अल्प पेंशनधारियों के बीच बुधवार को एसडीएम एसबी शर्मा और सीएसपी डीएस वैश्य पहुंचे। एसडीएम ने अल्प पेंशनधारियों से कहा कि आचार संहित लगी हुई है और आप लोग धरने पर बैठे हुए हैं। आज धरना खत्म नहीं किया तो सभी लोग जेल जाएंगे। एसडीएम की धमकी के बाद अल्प पेंशनधारियों ने आचार संहिता खत्म होने तक धरना स्थगित कर दिया।
गौरतलब है कि एसडीएम एसबी शर्मा और सीएसपी डीएस वैश्य अन्य प्रशासनिक कर्मचारी और पुलिस जवानों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले एसडीएम एचबी वैश्य ने अल्प पेंशनधारियों से धरना खत्म करने के लिए कहा। लेकिन कोई भी अल्प पेंशनधारी उठने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एसडीएम शर्मा ने सभी को जेल जाने की बात कही तो सभी अल्प पेंशनधारियों ने आपसी सहमति से धरना आचार संहित खत्म होने तक स्थगित कर दिया।

ईपीएस 95 पेंशनधरकोने कहा हम झुके नहीं नियम का पालन किया है

धरना स्थगित करने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष बीके बौहरे ने चर्चा के दौरान कहा कि जिले के अल्प पेंशनधारियों ने अपनी मांगों को लेकर 65 दिन तक धरना दिया है। इतने दिनों की मेहनत को हम बेकार नहीं जाने देंगे। आज हम जेल जाने के डर से प्रशासन के आगे झुके नहीं हैं। हमने चुनावी आचार संहिता का सम्मान करते हुए धरना सिर्फ आगामी समय तक स्थगित किया है,खत्म नहीं किया है। मतगणना होने के बाद 66वे दिन का बैनर लगाकर हम लोग फिर से धरने पर बैठेंगे। इसी क्रम में महासचिव रामसिया डंडोतिया ने कहा कि हमारी चार सूत्रीय मांगों को केंद्र सरकार 65 दिन में पूरा नहीं कर पाई है। आचार संहिता का भय दिखाकर हम को डराने की कोशिश की गई है। लेकिन हम सभी अल्प पेंशनधारी नियम का पालन करते हुए धरने से उठे हैं। जब हम लोग कड़ाके की सर्दी में हक के लिए धरने पर बैठ सकते हैं तो हक के लिए जेल भी जा सकते हैं। देश की आजादी हमारा हक था। इसके लिए देश के महा पुरुष तक जेल गए थे।


अनशन में ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर रमेश बाबू चौधरी, राधेश्याम, दिनेशचंद्र सक्सेना, रामसिया, राजेश सिंह तोमर, रामानंद सिंह भदौरिया, रामशंकर शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, बृजकिशोर गुप्ता, बीडी दांतरे, उमेश वाजपेयी, सुभाष सिंह भदौरिया, सर्जन सिंह, केदार उपाध्याय, जयनारायण दीक्षित, वासुदेव शर्मा, रघुवीर सिंह, रामकुमार समाधिया, रामलखन सेंथिया, प्रेमनारायण कूपर, रघुवीर सिंह कुशवाह,ओमप्रकाश, समोखीलाल, वीरेंद्र सिंह, रनसिंह, रामप्रकाश सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments