Breaking News

EPS 95 LATEST NEWS: गांधी मार्केट में अनशन पर बैठे EPS 95 पेंशनधारकों ने 27 वें दिन बाजार में मसाल जुलूस निकाला

गांधी मार्केट में अनशन पर बैठे EPS 95 पेंशनधारकों ने 27 वें दिन बाजार में मसाल जुलूस निकाला

भिंड जिले के EPS 95 पेंशनधारकों ने धरना प्रदर्शन के 27वे दिन शहर के मुख्य मार्गों पर रविवार शाम को मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दोपहर को धरना स्थल पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह EPS 95 पेंशनधारकों के बीच पहुंचे। साथ ही उन्होंने EPS 95 पेंशनधारकों से बात करते हुए उनकी मांगों को जाना।

रविवार शाम को करीब 6.30 बजे गोल मार्केट परिसर में बैठे EPS 95 पेंशनधारकों ने मसाल जुलूस शुरू किया जो शहर के मुख्य रास्तों से होकर अंत में धरना स्थल पर पहुंचा। जुलूस के दौरान EPS 95 पेंशनधारकों का कहना था कि जब-तक मांगे पूरी नहीं होती हैं तबतक सरकार के खिलाफ आंदोलन इसी प्रकार चलता रहेगा।






Post a Comment

0 Comments