Breaking News

PENSION GOOD NEWS: अब दिव्यांगों, वृद्धों और विधवा को तोहफा देने की तैयारी, पांच गुना होगी पेंशन, 15 जनवरी को हो सकता है फैसला

अब दिव्यांगों, वृद्धों और विधवा को तोहफा देने की तैयारी, पांच गुना होगी पेंशन, 15 जनवरी को हो सकता है फैसला | ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया प्रस्ताव, 1 अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन


2019 के लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के वृद्धों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार वृद्धों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन को पांच गुना बढ़ने की तैयारी कर रही है। 15 जनवरी को होने वाली सामाजिक सहायता कार्यक्रम की बैठक में इस पर फैसला लिया जाने की संभावना है। यह बैठक के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव होंगे।



इस योजना से समाज के इतने लोगों को होगा फायदा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय देश में करीब 3 करोड़ लोगों को पेंशन दी जाती है। इसमें 2.40 करोड़ बुजुर्ग, 60 लाख विधवाएं और करीब 10 लाख दिव्यांग शामिल हैं। अलग-अलग राज्यों में इनकों प्रतिमाह 200 रु से लेकर 500 रु तक पेंशन दी जा रही है। अब सरकार की इन सभी को कम से कम 1000 रुपए की पेंशन देने की योजना है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर 48 हजार करोड़ रुपए की योजना बनाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 15 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए राज्यों के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ साथ सभी हिस्सेदारों को बुलाया है। इसमें सभी हिस्सेदारों से पेंशन के मद में दी जाने वाली राशि के लिए केंद्र और राज्य का हिस्सेदारी तय करने पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार केंद्र और राज्य का शेयर 50-50 फीसदी करने पर सहमति बना सकती है। बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल 2019 से दी जाएगी। इससे केंद्र पर हर साल करीब 50 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।


मौजूदा स्तिथि

अभी सभी राज्यों में अलग-अलग पेंशन दी जाती है। दिल्ली, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 1000 हजार रुपए देते हैं। वहीं यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश में 300 से 650 रुपए तक की राशि दी जाती है। केंद्र की इस योजना से देश के करीब 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा।




Post a Comment

0 Comments