Breaking News

आंध्र प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों बडा तोहफा पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 2000 करने का हुआ फैसला


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के वरिष्ठ नागरिक को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि राज्य में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि बुजुर्ग नागरिकों को इस बढ़ी हुई पेंशन का फायदा जनवरी से मिलने लगेगा। मौजूदा समय में राज्य में वृद्धावस्था के लोगों को 1000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाती है। राज्य सरकार के इस फैसले के मुताबिक, अब पेंशन के रूप में 1000 रुपये से बढाकर 2000 रुपये दिए जाएंगे।

इससे पहले राजस्थान सरकार ने भी बुजुर्ग नागरिकों की मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।  अब  बुजुर्ग नागरिकों को 500 रुपए की जगह 750 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाएगी। जिन बुजुर्ग नागरिकों पहले ही 750 रुपए मासिक मिल रही थी अब उन्हें इसके बदले 1,000 रुपए मिलेंगी।

Post a Comment

0 Comments