प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘संपन्न’ योजना लॉन्च कर दूरसंचार विभाग के पांच लाख पेंशनर को तोहफा दिया। इस डिजिटल सेवा के जरिये पेंशनर घर बैठे मोबाइल पर अपने पेंशन की स्थिति देख सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय द्वारा 'संपन्न' (सिस्टम फॉर एकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ पेंशन) योजना शुरू की गई है। अब पेंशन की स्वीकृति से लेकर निपटारे तक का काम खुद विभाग ही करेगा। पहले अलग-अलग विभागों से जुड़ी होने के कारण प्रक्रिया में देर लगती थी। अब शिकायतों का जल्द निस्तारण होगा।
संपन्न योजना से करोड़ों की होगी बचत
इस योजना से सरकार को हर साल करोड़ों रुपये की बचत तो होगी ही, पेंशन धारकों को भी बहुत बड़ी सुविधा होगी। इससे करीब 11 हजार करोड़ की पेंशन का समय पर भुगतान हो सकेगा। मोदी ने कहा, यह योजना न केवल पेंशनर के लिए एक सुविधा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हम सरकारी अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
मौजूदा समय में तीन लाख पेंशनधारको को लाभ
अभी वर्तमान में दूरसंचार विभाग के साढ़े तीन लाख पेंशनर लाभ लेंगे। बाद में डेढ़ लाख और पेंशनर जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने मनेाज सिन्हा को इस योजना के लिए बधाई दी।
सब ऑफिस से जुड़ेंगे पूर्वांचल के 18 जनपद
नदेसर स्थित नियंत्रक संचार लेखा का उप कार्यालय से वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र, देवरिया, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, मऊ, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती और प्रतापगढ़ हैं। इन 18 जनपदों के पांच हजार पेंशनर लाभ ले सकेंगे।
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लये सिंगल विंडो व्यवस्था
संपन्न योजना के तहत देश भर के 28 प्रदेशों में खुले नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय में पेंशनर्स कियॉस्क मशीन से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिल सकेगा। सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत यहां पेंशनरों की सभी समस्याओं का निदान किया जा सकेगा।
0 Comments