Breaking News

Good News, Good News वेतन में 4100 रु बढ़ोतरी को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में इन कर्मचारियोंके लिए हुई बड़ी घोषणाएं

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe
रेलवे के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नए साल में रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने अपने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। रेलवे ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के भत्तों में तीन गुना वृद्धि करने पर विचार कर रही है। वहीं कर्मचारियों के सुरक्षा को लेकर भी अहम कदम उठाने का भरोसा दिया है।
रेलवे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी दरअसल 21 दिसंबर को ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई थी। करनैल सिंह रेलवे स्टेशन पर बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कर्मचारियों की मांगों पर कई बड़ी घोषणाएं की गईं। उनकी वेतन में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया। इस घोषणा के मुताबिक रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जैसे गैंगमैन, टैकमैन और गेटमैन की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी। उनके भत्ते में तीन गुना बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।
तीन गुना बढ़ी सैलरी ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव के मुताबिक काम के दौरान कई बार रेलवे के गेटमैन और टैकमैन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने इन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाने का भरोसा दिया है। रेलवे ने इन कर्मचारियों की रिस्क ऑन ड्यूटी अलाउंस को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 4,100 रुपए कर दिया है।
वेतन में 4100  रु बढ़ोतरी को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में इन कर्मचारियोंके लिए हुई बड़ी घोषणाएं
Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

Post a Comment

0 Comments

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe