I am happy to inform you all that the agitation at Delhi has ended peacefully on the assurance of Hon. Minister. Dr. Bhagirath Prasad, IAS RETIRED, MP OF BHINDDATTIA, has arrived at the tent on behalf of Hon. Minister and assured that the matter is being taken to the notice of Hon Prime Minister and all of demands will be attended to and sorted out in our favour.
On his assurance the agitation has been closed. At the closure, Commander Ashok Raut has informed that 15th of this month is kept as deadline for our Hon. Minister and EPFO to clear out all our demands.
I thank all the pensioners for the moral support given with their donations and motivated about 30 people from South India.
अखिल भारतीय EPS-95 पेंशनर्स का आंदोलन खत्म हो गया है। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार के आश्वासन पर पेंशनर्स ने अपना आमरण अनशन खत्म करने का फैसला किया है। श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने 7,500 रुपये मासिक पेंशन और महंगाई भत्ते की सिफारिश वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने 31-5-2017 की अंतरिम एडवाइजरी भी वापस लेने का आश्वासन दिया है। इससे बुजुर्ग पेंशनर्स का 4 दिसंबर 2018 से चला आ रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया।। अब वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री पेंशनर्स की मांगों पर फैसला करेंगे और पेंशनर्स के हित में फैसला करेंगे। राउत ने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि हमारी सरकार गरीबों और उपेक्षितों के प्रति समर्पित है।
EPF राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने बताया कि श्रम मंत्री के शहर में न होने से भिंड के सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद धरना स्थल पर आए और उन्होंने श्रम मंत्री की तरफ से पेंशनर्स को उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया। श्रम मंत्री का कहना है कि बुजुर्ग पेंशनर्स की मांगों पर अमल 15 दिसंबर से शुरू होगा। राउत ने कहा कि यह आंदोलन खत्म नहीं हुआ था। यह आंदोलन का पहला चरण है। अगर दिसंबर तक पेंशनर्स की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।
भिंड के सांसद और IAS डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि आज 21 शताब्दी में जब सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह काफी बढ़ चुकी है। रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को अच्छी पेंशन मिल रही है। वहीं ईपीएस-95 के पेंशनर्स को केवल नाममात्र की पेंशन मिल रही है। ” उन्होंने पेंशनर्स को ढाढस बंधाते हुए कहा कि आपके प्रतिनिधि के रूप में मैं आपकी लड़ाई लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। मेरी श्रम मंत्री से बात हुई है। केंद्र सरकार का पेंशनर्स की मांगों पर अनुकूल रुख है। ईपीएस पेंशनर्स का कोई सहारा नहीं है, राज्य सरकार का कोई सहयोग नहीं है। पेंशनर्स की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचारकर पेंशनरों के लिए अच्छी व्यवस्था करनी होगी, ताकि वह सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि मैं फिर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के सामने यह मुद्दे उठाऊंगा और आपके हित में फैसले कराऊंगा।
वहीं धरने में शामिल महाराष्ट्र से आई बुजुर्ग महिला कमला बाई पवार ने कहा की मैं मंत्री जी का धन्यवाद करती हूं की उन्होने हमारी मांगो को मानते हुए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के सामने यह प्रस्ताव रखा है, लेकिन मैं उन्हे आगाह भी करना चाहती हूं की अगर दिसंबर में तय तारीख तक हमारी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो मैं फिर से दिल्ली आउंगी और इस बार तो आत्मदाह कर के ही रहूंगी।
0 Comments