Breaking News

EPFO Latest News | असंघटित क्षेत्र में काम करनेवाले कर्मचारी ध्यान दें, पीएफ खाताधारक जरूर कर लें ये काम, वरना फिर पछताएंगे

यदि आपका हर महीने आपकी सलारिसे PF जमा होता है तो यह खबर आपके लिए काम की है। अगर आपके EPF का UAN नंबर बैंक खाते और आधार से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन दावा नहीं कर सकते जबकि भविष्य में EPFO सभी किस्म के दावे ऑनलाइन ही स्वीकार करने की बात कर रहा है।
EPF दफ्तर में 1.87 लाख से ज्यादा सदस्य हैं। इन सभी का यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) का बैंक खाता और आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। इसके बाद भी 50 फीसदी से ज्यादा सदस्यों के आधार, बैंक खाते लिंक नहीं हैं। इस वजह से ये ऑनलाइन क्लेम करते हैं तो दावा नहीं होता है।
अब ईपीएफ विभाग भी यूएएन को बैंक, आधार से  लिंक कराने के लिए अभियान चला रहा है। क्षेत्रीय आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कंपनियों में जाकर नियोक्ताओं को कर्मियों के यूएएन को आधार और बैंक से लिंक कराए। वहीं दफ्तर में आने वाले कर्मियों को भी इस बाबत निर्देशित किया जा रहा है। 


UAN को बैंक खाते और आधार से लिंक आप भी कर सकते हैं
  1. सबसे पहले UAN लॉगिन वेबसाइ पर जाएं।
  2. फिर केवाईसी व पासवर्ड से लॉग इन करें। 
  3. लॉग इन के बाद कई टैब दिखाई देंगे। इनमें मैनेज एकाउंट पर क्लिक करें। 
  4. केवाईसी विकल्प चुनें, फिर आधार, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन नंबर, राशन कार्ड आदि भरकर सेव पर क्लिक करें।

80 फीसदी 31 दिसंबर तक लिंक करने का है लक्ष्य 
ऐसा करते ही ये सूचनाएं खुद ब खुद वेरिफिकेशन के लिए नियोक्ता के पोर्टल पर चली जाएंगी। नियोक्ता के एप्रूवल के बाद ही केवाई स्वीकार हो जाएगी।
नियोक्ता भी पोर्टल पर जाकर इसी तरह सदस्य का केवाईसी कर सकता है।

केंद्र ने PF को निर्देश दिए हैं कि सभी सदस्यों के UAN को बैंक खाते और आधार से लिंक किया जाए। इस बाबत शासन ने 31 दिसंबर तक 80 फीसदी UAN को लिंक करने का लक्ष्य भी दिया है। इसे लेकर EPFO ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

Post a Comment

0 Comments